एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में जनसेवा की मिसाल बनीं विधायक भावना बोहरा..ग्राम मोहतराखुर्द में समाधान शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने ग्राम मोहतराखुर्द में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में भाग लेकर जनसेवा और सुशासन की मजबूत मिसाल पेश की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक बोहरा ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से सीधा संवाद कर उन्हें योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने कई पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया, गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार प्रदान किया और शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न करवाया। यह समाधान शिविर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच — जनसेवा और सुशासन — को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रारंभ इस अभिनव पहल का मूल उद्देश्य है – जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, बिना किसी बाधा या विलंब के।

भावना बोहरा ने कहा कि “संपर्क, संवाद, स्नेह और समाधान ही सुशासन तिहार की पहचान है। हमारा लक्ष्य है कि शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।” ग्रामीणों ने भी विधायक की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल समस्याओं का हल करते हैं, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास भी बढ़ाते हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!