घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नगद 8000 रुपये बरामद

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में चोरी, झपटमारी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल एवं एसडीओपी कबीरधाम कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना भोरमदेव पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना भोरमदेव क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के घर में घुसकर नगद 8000 रुपये की चोरी करने वाले आरोपी शत्रुहन साहू* (निवासी – चिमरा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी से चोरी की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।
उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305(1), 331(3) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय प्रस्तुत किया गया। मामले की विवेचना जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद साहू, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, राजेश देशलहरे, आरक्षक जीत राम चंद्रवंशी एवं आकाश राजपूत की विशेष भूमिका रही।
कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अपने घरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनता की सतर्कता एवं सहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।