कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बंदरों की हत्या पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, जल्द ही चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दिनांक 13,05,2025 हरीश कुमार चौहान गौ सेवक जीव सेवक संघ द्वारा दूरभाष से सूचना दिया गया कि ग्राम पंचायत कोसमंदा, तहसील सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक बंदरों की हत्या की गई है। 

सूचना प्राप्त होते ही वन परीक्षेत्र सहसपूर लोहरा के वन अमला मौके पर जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। मौके पर छह बंदर मृत अवस्था में पाए गए जिसे वन विभाग के अमला द्वारा तत्काल शवों को अपने सुपुर्द में लेकर नियमानुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध जप्ती नामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20792 /09 दिनांक 13.05.2025 दर्ज कर विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया। जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!