एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

दर्री तालाब में श्रमदान से जलकुंभी हटाकर सफाई अभियान जारी, अभियान में जुड़ने नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने की अपील..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में ‘स्वच्छ, सुंदर, विकसित कवर्धा’ अभियान के तहत दर्री तालाब में श्रमदान के माध्यम से आज रविवार को जलकुंभी हटाकर सफाई कार्य किया गया। यह इस अभियान का छठवा चरण था, जिसमें जलकुंभी से पटा दर्री तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु श्रमदान किया गया।

जल्द ही स्वच्छ होगा दर्री तालाब- नपा अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शहर के अधिकांश तालाबो में जलकुंभी के कारण तालाब का जल प्रवाह अवरुद्ध हो गया था और दुर्गंध की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इससे आसपास के निवासियों को सामाजिक और धार्मिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब श्रमदान से तालाब की सफाई की जा रही है, जिससे न केवल इसकी सुंदरता लौटेगी बल्कि जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता भी बढ़ेगी। हमारी टीम द्वारा यह अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया जा रहा है । नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि दर्री तालाब की सफाई पूरी होने तक हर रविवार श्रमदान जारी रहेगा। इसके पश्चात अन्य तालाबों की भी इसी प्रकार सफाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी से अपील है की इस अभियान में जुड़कर हर रविवार को दो घंटे अपने बहुमूल्य समय से दो घंटे का समय अवश्य श्रम दान में देवे। 

सफाई अभियान में आज पूर्व विधायक व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू , वरिष्ठ साहित्यकार आदित्य श्रीवास्तव सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल,सभापतिगण, पार्षदगण, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, वार्डववासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!