कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार – मुख्यमंत्री

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

स. लोहारा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना पर काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरूआत स्वस्थ छत्तीसगढ़ की बात के साथ की है। मुख्यमंत्री  साय ने आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में राज्य भर से आई हुई हजारों मितानिन बहनों के सामने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और वो राज्य में सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में राज्य भर में काम कर रही लगभग 72 हजार मितानिन बहनों का भी अमूल्य योगदान है जिनके दम पर राज्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व सुधार हासिल करने में कामयाब हुआ है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मितानिन बहनों को नवा सौगात देते हुए उन्हें हर माह उनके प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण किया।

मुख्यमंत्री ने मितानिन बहनो को संबोधित करते हुए कहा कि पहले उन्हें कई चरणों में अटक अटक कर राशि मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हर महीने सांय सांय उनके खाते में पैसे आएंगे। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार हैं जो सुदूर क्षेत्रों में जाकर भी इमानदारी से काम करती हैं।

इसी कड़ी में विकासखंड स. लोहारा अन्तगर्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स. लोहारा में नवा सौगात मितानिन प्रोत्साहन राशि राज्य से सीधे मितानीनों के खातों में भुगतान कार्यक्रम के शुभारंभ में विभाग प्रमुख डॉ संजय खरसन, बीएमओ, डॉ पी.टी खरसन, डॉ पुरूषोत्तम बॉधवें, डॉ भास्कर विश्वास, डॉ महेन्द्र गोयल, सुश्री संगीता भगत बीपीएम एवं मितानीन कार्यकर्ता, मितानीन समन्वयक सहित विभागीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का शुभारंभ में सामाजिक कार्यकर्ता एवं महामंत्री सोहन शिवोपासक,  योगेश साहू महामंत्री, कृष्णा साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, अशोक पटेल पूर्व अध्यक्ष मंडल,  महेन्द्र श्रीवास्तव पार्षद प्रतिनिधि,  दानी मिश्रा मिडिया प्रभारी, सत्यप्रकाश तिवारी युवा मोर्च, अर्जुन वर्मा युवा मोर्च के जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहें।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!