कवर्धा में महारानी अहिल्याबाई होलकर स्मृति कार्यशाला, विधायक भावना बोहरा की प्रेरणादायी उपस्थिति रही विशेष

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा में कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास के प्रांगण में महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई पंडरिया क्षेत्र की सम्माननीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी ने, जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने आयोजन को नई ऊर्जा प्रदान की।
मुख्य वक्ता के रूप में कुरूद के लोकप्रिय विधायक श्री अजय चंद्राकर जी उपस्थित रहे, जिन्होंने महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के सुशासन, दूरदृष्टि और जीवन दर्शन पर अपने सारगर्भित विचार साझा किए।
विधायक भावना बोहरा जी ने अपने संबोधन में कहा कि —
“महारानी अहिल्याबाई होलकर जी एक ऐसी युगद्रष्टा थीं, जिन्होंने शासन, समाज और संस्कृति के समन्वय से भारत के इतिहास में एक आदर्श स्थापित किया। उनका जीवन आज की नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
इस कार्यशाला में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे जी, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, वरिष्ठजन, जिला पदाधिकारीगण तथा अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने उपस्थित जनों को इतिहास, संस्कृति और नेतृत्व की प्रेरणा से ओतप्रोत किया।