एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)क्राइमछत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई – अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज, थाना सहसपुर लोहारा में 114 पौवा देशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.. अवैध कारोबारियों सुधर जाओ – कबीरधाम में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जिला कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना स. लोहारा पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर अपराधियों के मंसूबों को विफल किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 18/05/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी स. लोहारा निरीक्षक लालमन साव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं सायबर टीम कबीरधाम द्वारा ग्राम सिल्हाटी स्थित मुन्ना कबाड़ी दुकान के बरामदे में दबिश दी गई। मौके पर एक संदिग्ध युवक मिला, जो शराब बेचते पाया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम पियुष बघेल पिता मुन्ना बघेल उम्र 18 वर्ष 13 दिन निवासी लाखाटोला थाना स. लोहारा जिला कबीरधाम बताया। उसके कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की गई:

 एक खाकी रंग के कागज के कार्टून में 96 पौवा देशी प्लेन शराब

एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 18 पौवा देशी प्लेन शराब ( सभी बोतलें 180-180 एमएल की सीलबंद अवस्था में) — कुल 114 पौवा (20.520 बल्क लीटर)देशी शराब, अनुमानित कीमत ₹9,120/- बिक्री की नगदी राशि *₹530/ कुल जप्ती ₹9,650/-

उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छ.ग. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कबीरधाम पुलिस अवैध शराब, सट्टा, जुआ एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है।

जिला पुलिस सभी अवैध धंधों में संलिप्त व्यक्तियों को चेतावनी देती है कि वे तुरंत ऐसे कार्यों से किनारा कर लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। समाज में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस की यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल से प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, आरक्षक संदीप शुक्ला, शिवा भार्गव, रवि आदिले और नारायण पटेल के सराहनीय भूमिका रही।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!