एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)क्राइमछत्तीसगढ़

पद का दूरुपयोग करते हुए फर्जी प्रकरण में फंसा कर शोषण करने का महारत हासिल है लोहारा परिक्षेत्र रेंजर अनुराग वर्मा को! वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि है परेशान..इनके फर्जी षड्यंत्र कर कानूनी रूप से फसाने को लेकर डर और भय का कर रहे माहौल पैदा..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -: हाल ही में कबीरधाम जिला के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के रेंजर अनुराग वर्मा के कृत्य वन विभाग को कितना फजीहत करवायेगा आने वाले वक्त में इनके एक से बढ़ कर एक कारनामे अब क्षेत्र के पिडित लोग सामने आने लगे हैं!बताया जाता है सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र में आम नागरिक को भी अपना धमक पूर्व मुख्यमंत्री के रिस्तेदार बता कर मनमानी का तांडव करते रहता है सुत्र बता रहे हैं!इसी जुल्म का शिकार आदिवासी भी उपमुख्यमंत्री,वन मंत्री वन अधिकारी कबीरधाम कलेक्टर कबीरधाम एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इनके आतंक और फर्जी प्रकरण बना कर शोषण करने का कृत्य को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाया है! ग्राम बचेडी के पूर्व सरपंच पति भुवनराम छेदावी ने परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा द्वारा जबरदस्ती सर्च वारंट लेकर उनके गांव के विरोधी से मिल कर भुवन छेदावी को फर्जी प्रकरण में फंसाने के खेल खेल डाला भुवन छेदावी के भाग्य साथ दिया उनके घर के चप्पा चप्पा को खोद डाला पर कही भी भुवन के घर में कोई भी वन तस्करी से जुड़े कोई भी सामग्री नही मिला भुवन छेदावी द्वारा बताया गया घर के तलासी करते रेंजर साहब को कोई लगातार मोबाइल पर लोकेशन बता रहे थे जहा जहा ओ बताया वहा वहा खुदाई करा दिया कुछ नही मिला तब रेंजर अनुराग वर्मा को कहा गया साहब घर तो अपने पद पावर का दूरुपयोग करते हुए चारों तरफ खोद डाला पर कसुर तो बता दो आखिर क्या बात है तो कह दिया जानकारी आई थी अवैध रूप से वन तस्कर होता है इसलिए जांच की गई बोल कर चला गया जबकी आते ही भुवन छेदावी ने बताया था गांव के सम्मानित नागरिक हूं मैं कोई अपराधी नही हूं ना कोई वन तस्करी करता हूं फिर मेरे घर की जांच किसके कहने पर बल पुर्वक किया जा रहा है तब भी अनसुना कर दिया गया आखिर घर को बेतहाशा खुदाई कर दिया अब इसे छबाई कौन करेगा तो बेलगाम अनुराग वर्मा निकल गया तुम करते रहो बोल कर इस घटना से भुवन छेदावी पुर्व सरपंच पति बहुत आहत हैं उनके सम्मान गांव में घटा है जिससे काफी मानसिक रूप से पिडित हो गया है गांव के लोगों में हेय दृष्टि हो गई है! इसलिए भुवन छेदावी ने सरकार और प्रशासन से फर्जी केस बना कर परेशान करने वाले अनुराग वर्मा रेंजर के खिलाफ उचित कार्यवाही एवं अपने मान की हानी एवं संपत्ति नुकसान का भरपाई की मांग किया है पर विभाग एवं सरकार ने अब तक अपने दत्तक पुत्र रुपी परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा से कोई राहत पिडित को नही दिलाया है! सुत्रनुसार इस तरह झुठे केस के भरमार है इनके द्वारा प्रताड़ित करने वाले की संख्या बडी बताया जा रहा है !

कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि इनके वन परिक्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी और सामान्य लोग जंगली जानवर के डर खौफ से लोग परेशान नहीं है जितना कि इस रेंजर से हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!