सांसद संतोष पांडे ने सहसपुर लोहारा के नए तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण, विकास को बताया प्राथमिकता

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने सिंघनपुरी जंगल के ,सूरज अभियान से लौटते समय नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में चल रहे नए तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा भी उनके साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सांसद पांडे ने कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि सहसपुर लोहारा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर अपनी कटिबद्धता जताई कि लोहारा का विकास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह तालाब न केवल सौंदर्य का केंद्र बनेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल होगा। संतोष पांडे का यह दौरा स्थानीय जनता में नई ऊर्जा और आशा का संचार करता है। जनता ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।