कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सुतियापाट जलाशय से नहर विस्तार और नए शक्कर कारखाना खोलने के लिए जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन ,सहसपुर लोहारा के किसानों के साथ बीजेपी और कांग्रेस ने किया धोखा ,लगातार 4 वर्षों से किसानों को आंदोलन के लिए विवश करना ,स्वीकृति होने के बाद नहर का विस्तार न करा पाना स्थानीय विधायक ,मंत्री मोहम्मद अकबर की निष्क्रियता दिखाती है – सुनील केशरवानी

15 हजार किसान बिना शेयर के है इस कारण कम दामो में गन्ना की फसल बेचने को मजबूर ,किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है ,जोगी कांग्रेस आंदोलन करेगी -गजेंद्र मरकाम 

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

सहसपुर लोहारा – सुतियापाट जलाशय से नहर विस्तार और नए शक्कर कारखाना खोलने के लिए जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि सहसपुर लोहारा के किसानों के साथ बीजेपी और कांग्रेस ने धोखा किया है । इस कारण इस क्षेत्र के किसान अपने क्षेत्र में स्थित सुतियापाट जलाशय के पानी के लिए तरस रहे है । वर्ष 2018 में स्वीकृति के बाद भी नहर विस्तार का नही हो पाना स्थानीय विधायक की निष्क्रियता दर्शा रही है । लगातार 4 वर्षों से किसानों को परेशान किया जा रहा है अनेक आवेदन देने के बाद भी किसानों को धूप, बरसात ,ठंड में आंदोलन करने को मजबूर किया जा है है ।

जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र मरकाम ने कहा कि जिला में 15000 किसान ऐसे है जो शेयरधारक नही है इस वजह से इन्हें गन्ना गुड़ फैक्ट्री में कम दामो में बेचना पड़ता है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रहा है । शासन प्रशासन जल्द ही इन विषयो की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र नहर विस्तार और नए शक्कर कारखाना बनाए । यदि आने वाले दिनों में इस पर ध्यान नही दिया जाता है तो जोगी कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा । इस दरमियान जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ दलीचंद ओगरे ,शहर अध्यक्ष नेमसिंह यादव ,युवा शहर अध्यक्ष एस कुमार ,लिखन साहू ,नारायण मरकाम ,गम्मन सिंह ,दुर्गेश्वर साहू ,बंकूट धुर्वे सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकता उपस्थित थे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!