सुशासन तिहार 2025: विधायक भावना बोहरा ने किया जनसंवाद, हितग्राहियों को बांटी योजनाओं की सौगात

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने ग्राम झलमला में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में सहभागिता कर जनसंवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान भी सुनिश्चित किया।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को सुशासन, सेवा और समाधान के साथ सशक्त बनाना है। उन्होंने जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार आम जनमानस के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।
शिविर के दौरान हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, राशन कार्ड, महिलाओं को पोषक आहार, उपयोगी उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया, जिससे कार्यक्रम में पारिवारिक और सांस्कृतिक भावनाएं भी जुड़ी रहीं।
विधायक बोहरा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया और शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु डीईओ साई जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सेवा व सुशासन के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है।
विधायक भावना बोहरा का यह प्रयास आमजन को न केवल जागरूक कर रहा है, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित भी कर रहा है।