एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पानी की समस्या से मिलेगी निजात-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,वार्ड क्रं. 26 में प्रस्तावित ओवरहेड पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज वार्ड क्रमांक 26 में प्रस्तावित ओवरहेड पानी टंकी निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन पार्षदगणों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि 15वें वित्त योजनांतर्गत वार्ड क्रं. 26 मंे ओव्हर हेड पानी टंकी निर्माण किया जाना है जिसके लिए आज विधिवत भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया। इस ओवरहेड पानी टंकी के निर्माण से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जिससे वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान होगा। पानी की समस्या को लेकर वार्डवासियों द्वारा लगातार ध्यान आकृष्ट कराया गया था जिसे ध्यान में रखते हुए पानी टंकी निर्माण हेतु राशि शासन से मांग की गई थी उन्होनें बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि 49.94 लाख रू. की लागत से बनने वाले पानी टंकी का भूमिपूजन हो जाने से अब इस क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह टंकी न केवल जल आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार लाएगी, बल्कि क्षेत्र में जल संरक्षण और वितरण व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी। जल्द ही इस निर्माण कार्य को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, मनहरण कौशिक, सभापति दुर्गेश अवस्थी, अजय ठाकुर, बिहारी राम धुर्वे, पार्षद सुनील साहू, आरती कौशिक, संजीव कुर्रे, हरीश साहू, अनिल साहू, केशरी चंद सोनी, कैलाश कौशिक, सोनू उपाध्याय, जितेन्द्र दोषी, सविता ठाकुर, रितु देसाई, राजू श्रीवास्तव, उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!