कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विशेष पिछड़ी जनजाति के स्वास्थ्य जांच के लिए बोड़ला में विशेष स्वास्थ शिविर का होगा आयोजन

शिविर में राज्य स्तर के चिकित्सक सहित महिला और बच्चों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाएगा ईलाज  

Editor in Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 13 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति-आदिवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला स्तर पर विशेष स्वास्थ शिविर का आयोजन दिसंबर महीने किया जाएगा। स्वास्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण सहित ब्लड जांच, एक्सरे की सुविधा होगी। इस शिविर में राज्य स्तर के चिकित्सक सहित महिला और बच्चों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ईलाज किया जाएगा। कलेक्टर श्री महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को शिविर के आयोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सीएमएचओ को स्वास्थ्य शिविर के लिए स्थान का चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विकास विभाग सहित सभी जनपद सीईओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन इसके लिए तैयारी प्रारंभ करे। स्वस्थ शिविर की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दें। शिविर के पहले पंचायतों का स्क्रीनिंग करें। स्वास्थ शिविर में क्षेत्र के सभी लोगों को लाभ मिलना चाहिए। सभी विशेष पिछड़ी जनजाति-आदिवासी का स्वास्थ जांच प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच के लिए आए नागरिकों के बैठने, छाया, पेयजल सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग के प्रमाण पत्र के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, डॉ. मोनिका कौडो, कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री डी.आर डाहिरे, बोड़ला श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के इंतजाम करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शीतकाल में पर्यटन स्थलों में विभिन्न जिलों के पर्यटक यहां घूमने आते है। उन्होंने पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की जिले के पिकनिक स्पॉट में संकेतक बोर्ड, बेरिकेटिंग सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के स्वीमिंग पुल के बारे में जानकारी लेते हुए कहा की जल्दी इसका संचालन प्रारंभ किया जाए। इससे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न खिलाड़ियों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए।

कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी दिनों में प्रभारी मंत्री द्वारा जिला के विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री के घोषणाओं, निर्देशों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है। सभी अधिकारी को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की विभागों द्वारा जो कार्य बचे हुए है उसे समय सीमा में पूरा करे। उन्होंने सभी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अधिकारी जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर गंभीरता से करें निराकरण

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आम नागरिक अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर कार्यालय तक आते हैं। हमें उनकी बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए। उनकी समस्याओं को सुनकर उसे दूर करना चाहिए। विभागों अधिकारी लोक सेवक के रूप में कार्य करते है और उन्हें आम नागरिकों के कार्यों को तत्परतापूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों की जिम्मेदारी अधिक से अधिक जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके साथ हमारा व्यवहार मर्यादित और सम्मानजनक होना चाहिए

सभी विभाग आपसी समन्वय से टीमवर्क में करे कार्य

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ टीमवर्क में कार्य करना चाहिए। शासन की योजना सहित विभिन्न कार्यों में एक से अधिक विभाग शामिल होते है। विभागों के बीच आपसी समन्वय होने से कार्य आसानी से पूरा हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिला का अधिकांश भाग वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आते है। हमें इन क्षेत्रों के विकास के लिए संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!