एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सीसी रोड एवं स्लैब ढलाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य उप अभियंता मौके पर उपस्थित होकर पूर्ण कराए-सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी जिला पंचायत सीईओं ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की ,गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के दिए निर्देश..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 05 जून 2025। जिला पंचायत सीईओं  अजय कुमार त्रिपाठी ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी उप अभियंता एवं तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसी रोड निर्माण में सीसी की ढलाई, भवन निर्माण में स्लैब की ढलाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य इंजीनियर मौके पर उपस्थित होकर अपनी निगरानी में पूर्ण कराए। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। मैदानी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते गए वह कहा कि कार्य तकनीकी प्राक्कलन में दिए विवरण अनुसार पूर्ण कराए। उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी स्वीकृति से अलग कार्य करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत सीईओं त्रिपाठी ने बैठक में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यात्रीकी सेवा को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतो का सतत निरीक्षण करें। अप्रारंभ कार्यों को तत्काल लेआउट देकर प्रारंभ करें एवं जो कार्य पूर्णता की स्थिति में है उसे पूरा करते हुए जिला पंचायत में उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सीसी रोड निर्माण के दौरान रास्ते के किनारे मुरूम या मिट्टी जो तकनीकी स्वीकृति में दर्ज हो उसके अनुसार फीलिंग करते हुए इसके सोल्डरिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत कुल 942 अनुशंसित कार्य होना पाया गया जिसकी लागत राशि 43 करोड़ 86 लाख 53 हजार रुपए है। जिसमें से 859 कार्य स्वीकृत करते हुए 342 कार्य पूर्ण होना बताया गया 142 कार्य प्रगति पर एवं 375 कार्य अप्रारंभ है। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 18 करोड़ 35 लाख 92 हजार रुपए व्यय होने की जानकारी जनपद पंचायतो द्वारा दी गई। बैठक में उपस्थित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एसडीओ,उप अभियंता एवं तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वर्षा ऋतु के पूर्व निर्माण कार्यों के लिए गुणवत्ता युक्त सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित की जाय जिससे कि कार्य समय पर पूरा हो सके।

बैठक में जिले में 14 महतारी सदन निर्माण कार्य होने की जानकारी दी गई जिसमें सभी कार्य प्रगतिरत होना बताया गया। मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य के अंतर्गत 22 मिनी स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त होने के विरुद्ध सभी कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ होने की जानकारी दी गई। सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम के आसपास वर्षा ऋतु के दौरान बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण करें और निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नौजवान युवकों को खेल एवं परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर संसाधन मिल सके। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना अंतर्गत कुल 140 कार्य अनुशसित होना बताया गया। योजना में 120 कार्य की स्वीकृति उपरांत 77 निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई। 38 कार्य प्रगति पर एवं पांच कार्य अप्रारंभ होने की जानकारी सीईओ जनपद पंचायतो द्वारा दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप अभियंता निर्माण कार्य से जुड़े तकनीकी सहायक एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!