कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सामुदायिक पुलिसिंग : अति नक्सल प्रभावित ग्राम पटवा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुवे बैहर विधायक श्री उइके व कबीरधाम एसपी डॉ. सिंह

बैहर विधायक ऊईके ने - कबीरधाम पुलिस एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का प्रशंसा किये 

Editor in Chief

 डॉ मिर्जा, कवर्धा 

 

 

 

 

कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर को हराकर ग्राम सरईसेत ने मारी बाजी 

बैहर विधायक श्री उइके व पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार, शील्ड मोमेंटो देकर किया सम्मानित 

जब भी कोई कठिनाई या परेशानी होती है तो कबीरधाम पुलिस पूरा सहयोग करती- बैहर विधायक श्री उइके

कवर्धा। कबीरधाम जिले सहित मध्यप्रदेश के बॉर्डर एरिया में जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थानों, चौकी अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकर जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में आज मध्यप्रदेश के गढ़ी थाना अंतर्गत अति नक्सल प्राभावित ग्राम पटवा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामवासियों के सहयोग से बॉर्डर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अति नक्सल प्राभावित ग्राम पटवा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बैहर विधायक श्री संजय उइके व कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह शामिल हुवे।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अति नक्सल प्राभावित ग्राम पटवा के कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर को हराकर ग्राम सरईसेत ने बाजी मारी। ग्रामवासी एवं आयोजन समिति द्वारा विजेता टीमों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय ईनाम के लिए राशि प्रदाय किया गया। कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम सरईसेत थाना पंडरिया को 10000, दूसरा स्थान बिलासपुर को 7000 नगद, शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कबीरधाम पुलिस द्वारा शील्ड मोमेंटो, हेलमेट एवं आर्थिक रूप से सहयोग किया गया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ी को यातायत जागरुकता के लिए हेलमेट प्रदान किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बैहर श्रीमती भगवंतीन सैयम, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बोडला श्री प्रभाती मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री संजय धुर्वे और सरपंच ग्राम पंचायत पटवा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश श्री संत कुमार मरावी, जनपद सदस्य श्री शिवचरण उपस्थित थे।

बैहर विधायक श्री संजय उइके ने प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए कबीरधाम पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कठिनाई या परेशानी होती है तो कबीरधाम, छत्तीसगढ़ पुलिस पूरा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि यह समन्वय और सद्भाव हमेशा बना रहेगा। उन्हें शासन प्रशासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!