देश - विदेश
रिसर्चचीन के चंगुल में हमारे सूरज की ताकत:भारत खुद बनाएगा सोलर मॉड्यूल… मगर इसमें 40% सिलिकॉन चीन का

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम कहते थे- सूरज हमारा सबसे बड़ा दोस्त बन सकता है। हमारी जमीन को जलाने वाली इस चिलचिलाती धूप को हम एनर्जी में बदल दें तो सूरज हमारी मुट्ठी में होगा। …मगर ये होना अभी बाकी है।