एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ यात्रा के चौथे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा एवं कांवड़ यात्रियों ने तय कि गौरकांपा से मोहतरा की यात्रा, पुष्पवर्षा के साथ शिवभक्तों ने किया भव्य स्वागत

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

माँ नर्मदा मंदिर, अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर कांवड़ यात्रा के चौथे दिन आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा और कांवड़ यात्रियों ने गौरकांपा स्थित शनिदेव मंदिर में पूज-अर्चना कर मोहतरा में यात्रा का आगमन हुआ। इस दौरान गौरकांपा, करपीकला, बम्हनदेई और मोहतरा में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, सामाजिक व हिन्दू संगठनों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा भावना बोहरा और कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान 300 से अधिक कांवड़ यात्री भावना बोहरा के साथ उनकी इस यात्रा में सहभागी बनें हैं। सभी ने बड़े ही उत्साह और उर्जा के साथ बोल बम और हर हर महादेव के नारे के साथ यात्रा की शुरुआत करते हुए तेज बारिश एवं जंगलों के रास्ते छत्तीसगढ़ वासियों एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के संकल्प के साथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के पांचवे दिन मोहतरा से डोंगरिया महादेव तक कांवड़ यात्रा की जाएगी जहाँ डोंगरिया महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान पत्थलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय जी ने भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सभी कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर उनके साथ पद यात्रा में शामिल हुईं और मंगलमय यात्रा के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सबके जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो,हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो इसी कामना के साथ और हमारी आने वाली पीढ़ियों को सनातन संस्कृति, हमारी धार्मिक आस्था,परंपरा एवं रीती-रिवाजों से अवगत कराना हमारा उद्देश्य है। यह यात्रा मेरे लिए माँ नर्मदा और भोलेनाथ बाबा के प्रति कृतज्ञता का एक विनम्र प्रयास है और आज उनकी ही कृपा से हमारी यह पुण्य यात्रा शुरू हुई है। इस पदयात्रा के माध्यम से मैं पंडरिया विधानसभा और पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूँ। इस यात्रा में मेरे साथ सैकड़ों कांवड़ यात्री और शिवभक्तों ने भी मेरे इस संकल्प पूर्ति में अपना बहुमूल्य सहयोग निभाया है तो वहीं जिन क्षेत्रों से हिकार यह यात्रा गुजरी है वहां विभिन्न सामाजिक व हिन्दू संगठन, भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत कर हमारी इस यात्रा को बल दिया है जिसके लिए मैं सभी का आभार एवं अभिनंदन करती हूँ।

आज यात्रा का चौथे दिन भी सभी के अंदर वही उर्जा और भगवान भोलेनाथ के प्रति भक्ति का संचार स्पष्ट दिखाई दे रहा है और सभी बोल बम के नारे लगते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निरंतर अपनी यात्रा पर गतिमान हैं। मुझे विश्वास है कि आपके साथ और भोलेनाथ के आशीर्वाद से यह यात्रा निश्चित ही सफल होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस संकल्प और छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में सुख-शांति और हमारे प्रदेश की समृद्धि के लिए यह हमारी यात्रा माँ नर्मदा एवं भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से जरुर पूरा होगा। डोंगरिया महादेव और भोरमदेव महादेव जी का जलाभिषेक कर इस यात्रा की समाप्ति होगी। सभी कांवड़ यात्रियों ने हर हर महादेव और बोल बम के नारे के साथ नव उत्साह और ऊर्जा के साथ भगवान भोलेनाथ और माँ नर्मदा के आशीर्वाद से दिन-प्रतिदिन हमारी यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!