न्याय सबके लिए” को साकार करने जिला कबीरधाम में हुआ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक – 24.07.2025 माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) को निर्देश दिए हैं कि आम लोगों को आसानी से न्याय मिल सके, इसके लिए योजनाएं बनाई जाएं और उन्हें बेहतर तरीके से लागू किया जाए। इसी दिशा में कई नई योजनाएं बनाई गई हैं।
इन्हीं योजनाओं को ज़मीन पर उतारने के लिए, जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम के ए.डी.आर. भवन में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई। यह कार्यशाला माननीय श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम) के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, नालसा के पैनल वकील और पैरा लीगल वालंटियर्स शामिल हुए।
कार्यशाला में “आशा”, “संवाद”, “साथी”, “जागृति”, “डॉन” (नशे के खिलाफ अभियान) और “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” (01 जुलाई से 90 दिन तक चलने वाला अभियान) जैसी नालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई। माननीय न्यायाधीशों ने इन योजनाओं को कैसे बेहतर तरीके से लागू किया जाए, इस पर सभी को दिशा-निर्देश दिए और प्रशिक्षित किया।
इस दौरान समाज में मौजूद समस्याओं पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि कैसे इन योजनाओं के ज़रिए गरीब, शोषित और जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुँचाया जा सकता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि आम जनता को कानूनी अधिकारों की जानकारी मिले और “न्याय सबके लिए” के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। नालसा की इन योजनाओं के जरिए लोगों को न्याय प्रणाली से जोड़ना और कानून की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना ही इस अभियान का मकसद है।