कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी चढा पुलिस के हत्थे थाना पिपरिया पुलिस पहुंचाया सलाखो के पीछे ,आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त नया प्लेटिना मो0सा0 काला सिल्सवर रंग किमती 60,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया 

आरोपी से अवैध शराब 96 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक शीशीयो मे 180-180 एमएल कुल 17.280 बल्क लीटर किमती 7680 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया   

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 लाल उमेंद सिंह जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा अवैध शराब की कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एवं श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय के0के0वासनिक के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आर0एस0एस0राजपुत के नेतृत्व मे थाना स्तर एवं डी आरजी के टीम तैयार कर थाना क्षेत्रांतर्गत जुर्म जरायम पतासाजी पर दिनांक 21.01.23 को रवाना किया गया था दौरान भ्रमण के मुखबीर द्वारा सुचना मिली की ग्राम बटुराकछार की ओर से आ रहे थे जिसको ग्राम खडौदा खुर्द के मेन रोड पुलिया के पास प्लेटिना मो0सा0 मे सवार व्यक्ति को रोकवाकर नाम व पता पुछने पर अपना नाम किशन साहू पिता जल्लू साहू उम्र 25 साल साकिन खडौदा खुर्द थाना पिपरिया जिला कबीरधाम का होना बताया जिसके कब्जे से एक नीला सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे देशी प्लेन मदिरा मे प्रत्येक में 180- 180 एम एल शीलबंद पौवा एक काला सिल्वर रंग का प्लेटिना बिना नंबर का मोटर सायकल का होना पाया गया जिससे विधिवत शराब रखने एवं परिवहन करने का वैध लायसेस पेश करने हेतु नोटिस धारा 91 जा0फौ0 का तामिल कराया जिसके पास शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने का वैध दस्तावेज या लायसेंस नही होने से मौके पर गवाहो के समक्ष मुता0 जप्ती पत्रक 96 नग देशी प्लेन मदिरा 17.280 बल्क लीटर किमती 7680 रू एवं अवैध शराब परिवहन एक काला सिल्वर रंग का बिना नंबर का प्लेटिना मो0सा0 किमती करीबन 60000/ रूपये कुल जुमला 67680/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर मौके पर आरोपी किशन साहु को गिरप्तार कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34 2 आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी कायम कर असल नंबरी अप0क्र0 50/23 धारा 34 2 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट बनने पर जिला जेल कबीरधाम मे दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0एस0राजपुत उपनिरी0 पी0एस0ठाकुर सउनि लक्ष्मीकांत शुक्ला प्र0आर0क्र0 244 बलिराम महोबिया जितेन्द्र साहु आर0 तोरन कश्यप, आर सोमेन्द्र शर्मा आर हेमंत शर्मा तथा डीआरजी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!