थाना लोहारा पुलिस की तत्परता एंव त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता ,अपराध कायमी के चंद घंटो के अंदर नाबालिक अपहृता को आरोपी के कब्जे से किया बरामद
आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया जेल थाना लोहारा पुलिस त्वरित कार्यवाही को अपहृता के परिजन एंव क्षेत्रवासीयो ने किया सराहना
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 20/01/23 को थाना स0 लोहारा क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी को दिनांक 19 एंव 20/01/23 के दरमियानी रात्री मे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 25/23 धारा- 363 भादवि. का अपराध कायम किया गया जाकर मामले के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारियो को घटना के सबंध मे अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा टीम गठित कर अपहृता के पता तलास हेतु अलग अलग क्षेत्रो मे टीम रवाना किया गया कि प्र0 आर0 अश्वनी पाण्डेय के टीम द्वारा थाना कुकदुर पुलिस की मदद से ग्राम कुकदुर मे लखनउु जाने वाली बस से अपहृता को आरोपी प्रीतम साहु के कब्जे से बरामद किया गया नाबालिक बालिका को बरामद कर नाबालिक बालिका से पुछताछ करने पर आरोपी प्रीतम द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जा रहा था और कई बार जबरदस्ती मेरे साथ संभोग (बलात्कार ) करना बताई है । जिस पर से आरोपी के विरूध्द धारा – 366,376(2)N,भादवि0 4,6 पोस्को एक्ट जोडी गई अरोपी प्रीतम पिता धनराम साहु उम्र 19 साल साकिन अचानकपुर थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । नाबालिक बालिका को अपहृता के कब्जे से सकुशल मिलने पर लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को अपहृता के परिजनो एंव क्षेत्रवासीयो ने काफी सराहना किया गया ।