नगर पालिका अध्यक्ष ने गौमाता का पूजा कर, नगर पालिका में कराया प्रवेश, गौमाता को लेकर सड़को पर प्रदर्शन करना उचित नही..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा कार्यालय के सामने गाय माता को लाकर, गाय सड़को पर है इस आशय का प्रदर्शन किया जा रहा था । कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी व शहर के सभी पार्षदगणों ने इस अवसर पर आगे बढ़कर गौ माता का आरती उतारकर, भोजन कराकर नगर पालिका में प्रवेश कराया। उन्होंने कहा गाय हमारी माता है यदि नगर पालिका के द्वार तक स्वयं से आए या फिर गाय को पकड़कर पालिका तक लाए हम स्वागत ही करेंगे। नगर पालिका अपने क्षमता के अनुरूप 200 से अधिक गायों का स्वर्ण जयंती गौशाला में सरक्षण कर रही है ।
रही बात शहर में गायों की संख्या को लेकर है तो इसमें अधिकतर गायों को गौ पालक शहर में लाकर छोड़ जाते है जिसके कारण यह स्थिति निर्मित है गाय समस्या नहीं है समस्या हम उसे बना रहे है सड़को पर छोड़ कर। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी गौ पालक है वे अपने गायों को अपने घरों में सेवा करें, सड़क में छोड़ना गौ माता के साथ अन्याय है। छत्तीसगढ़ सरकार ने गो धाम योजना के तहत समाज के साथ जुड़कर गो संरक्षण के दिशा में आगे बढ़ रही है । गायों को पालिका लेकर आए थे उतने लोग सिर्फ़ 2-2 गाय अपने साथ ले जाते तो निश्चित गाय माता की सेवा हो जाती है उन्होनें कहा कि गाय के पीछे राजनीति करनी थी सभी गायों को छोड़कर शहर में चले गए। ऐसे लोगो के कारण बाहर की गाय शहर की सड़को पर दिख रही है । गोधन योजना सभी के लिए है जिन्हें भी गौ सेवा करनी है सरकार उनके साथ खड़ी है पर गौ माता की सेवा सामाजिक जागरूकता से ही होगी। हम सबको जागरूक होने की संवेदनशील होने की जरूरत है गाय राजनीति का विषय नहीं है यह हमारी सनातन संस्कृति के आत्मा से जुड़ी हुई विषय है उन्हें हो रहे कष्ट के लिए हम सब जिम्मेदार है हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे है इसलिए हमने गौ माता का सहर्ष स्वागत किया पूजा किया।