क्रिकेट कमेंटेटर व समीक्षक नितेश को भोपाल में मिला विशेष सम्मान

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। भोपाल से प्रकाशित खेल पत्रिका ‘नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स’ के 30वें खेल अवार्ड सम्मान समारोह में नगर के खेल कमेंटेटर व समीक्षक नितेश छाबड़ा को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह 25 सितंबर को भोपाल के अपेक्स बैंक समन्वय भवन सभागार में आयोजित किया गया था। भोपाल के विधायक भगवान दास सबनानी मुख्य अतिथि थे। महापौर मालती राय, अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर सुशील दोषी, हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद व शिवेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय गायक साईं राम अय्यर, स्पोर्ट्स प्रमोटर एएस सिंहदेव एवं
नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इंद्रजीत मौर्य विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में भारतीय हॉकी टीम के कोच एवं ओलंपियन शिवेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय शूटर निरू ढाडा, सूरज शर्मा, एथलीट पूजा, आईपीएल क्रिकेटर अनिकेत वर्मा, शटलर अनुष्का शाहपुरकर, अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोशी व क्रिकेट कमेंटेटर समीक्षक नितेश छाबड़ा सहित कुल 34 खिलाड़ियों, कोचों, पत्रकारों और खेल प्रोत्साहकों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। नितेश छाबड़ा को 2023 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बेहतरीन कवरेज और खेल समीक्षाओं के लिए स्मृतिचिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रिका के संपादक व आयोजक इंद्रजीत मौर्य ने बताया कि 1996 से यह अवार्ड खिलाड़ियों को लगातार दिया जा रहा है। इस अवार्ड से अब तक देश प्रदेश के करीब डेढ़ हजार से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित हो चुके हैं। इस खेल अवार्ड का मुख्य उद्देश्य देश-प्रदेश में खेलों-खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े लोगों को बढ़ावा देना, प्रोत्साहन देना है। खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्टस टाइम्स ने हाल ही में अपने 32वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसी उपलक्ष्य में पत्रिका का यह तीसवां समारोह आयोजित किया जा रहा है। भोपाल से लौटकर नितेश ने कहा कि वे पिछले सात वर्षों से इस क्षेत्र में पूरी लगन से काम कर रहे हैं और जब इस परिश्रम का मूल्यांकन करके पुरस्कृत किया जाता है तो काम सार्थक लगने लगता है। ज्ञात हो कि दो माह पहले रायपुर के एक समारोह में मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा भी नितेश को सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर संजीव, युवराज, जितेंद्र, विष्णु, सुनीत, कलीम, दानेश्वर समेत अनेक मित्रों ने बधाई दी है।