पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से विजयादशमी के अवसर पर पंडरिया नगर को मिली 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विजयदशमी के अवसर पर आज पंडरिया नगर वासियों को नगर में अधोसंरचना, प्रकाश व्यवस्था एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। नगर में मूलभूत सुविधाओं, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, चौक निर्माण जैसे विभिन्न विकास कार्यों के लिए अधोसंरचना मद के तहत 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इस सौगात केलिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त कर नगरवासियों को बधाई दी। पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास एवं जनता की सुविधाओं के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहें हैं। सौन्दर्यीकरण से लेकर जनता की सुविधाओं हेतु सड़क, नाली,पुल-पुलिया निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट जैसे विकास कार्यों के लिए पंडरिया नगर एवं विधानसभा में करोड़ों के विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया नगरवासियों की सुविधा एवं नगर के विकास को गति देने के लिए आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे पंडरिया विधानसभा में भी पांच वर्षों तक कांग्रेस के शासनकाल में जो विकास कार्य ठप्प पड़े थे वह अब तीव्र गति से हो रहें हैं। जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी उनकी आकाँक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास से लेकर सौन्दर्यीकरण व प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं हमारे शहरी क्षेत्रों में भी व्यावसायिक गतिविधियों को गति देने के लिए अधोसंरचना विकास व सौन्दर्यीकरण, चौक-चौराहों का निर्माण तथा सुगम आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कई विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहीं कई विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है और विकास कार्य धरातल पर दिख रहें हैं जिससे जनता में भी एक नया आत्मविश्वास दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि जनता की सुविधाओं का विस्तार करना और अधोसंरचना निर्माण एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके पूर्व भी पंडरिया नगर में पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सड़कों के निर्माण और मरम्मत, पीएम आवास, हरिनाला पुल निर्माण जैसे विकास कार्यों की सौगात नगर वासियों को मिली है। वहीं महाविद्यालायिन्न छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा के शुभारम्भ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा पंडरिया में 250 सीटर नालंदा परिसर निर्माण और नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बिसेसरा से पंडरिया तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य की सौगात दी है। जनता को सुविधाओं और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले यही हमारा लक्ष्य है। निरंतर विकास कार्यों की स्वीकृति, उनके क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवत्ता से हो रहें अधोसंरचना निर्माण कार्यों से आज पंडरिया नगर की तस्वीर बदल रही है। नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना, नगर को स्वच्छ,सुंदर और समृद्ध बनाना यही हमारा लक्ष्य है जिसके लिए हम अनवरत प्रयास कर रहें हैं।
*इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति*
नगर पालिक परिसद, पंडरिया अंतर्गत अलीपुर वार्ड 10 में सी. सी. रोड़ निर्माण, गौरेया चौक निर्माण, चांदनी चौक से छाबड़ा मोबाईल दुकान तक स्ट्रीट लाईट विस्तार, मोतिमपुर क्षेत्र वार्ड 10 में हाफ राउंड नाली निर्माण, अ.ज.जा. नवापारा से चांदनी चौक मेडिकल स्टोर तक स्ट्रीट लाईट, चांदनी चौक से अलीपुर तक स्ट्रीट लाइट विस्तार, रौहा क्षेत्र वार्ड 09 में स्ट्रीट लाईट, मोर पंडरिया चौक निर्माण, कुबाखुर्द वार्ड 10 में स्ट्रीट लाईट, यश फुट वेयर से जायसवाल डॉक्टर के घर तक स्ट्रीट लाईट विस्तार एवं हाफ नदीं के पास से कॉलेज रोड तक स्ट्रीट लाईट विस्तार। इस प्रकार नगर में प्रकास्श व्यवस्था, नाली व सीसी रोड निर्माण, चौक-चौराहों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण के कुल 11 निर्माण कार्यों हेतु अधोसंरचना मद से 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई है।