लायंस क्लब ने प्रमुख प्राथमिक शाला के नेवता भोज में शामिल होकर 200 बच्चों को फल बांटे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब के सौजन्य से आज नगर की प्रमुख प्राथमिक शाला में नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं लायंस क्लब के सदस्यों ने आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक सी. डी. भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने सहभागिता निभाई। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ स्नेहपूर्वक भोजन ग्रहण किया तथा विद्यालय के समग्र विकास हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि लायंस क्लब ने इस स्कूल को गोद लिया हुआ है और समय समय पर क्लब की ओर से बच्चों को पठन सामग्री, फल, मिठाई आदि वितरित किए जाते हैं। क्लब के प्रयत्नों से इस शाला को मॉडल स्कूल का दर्जा प्राप्त है। क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा ने बताया कि फ़िलहाल लायंस सेवा सप्ताह चल रहा है और इसी के अंतर्गत छठवें दिन यह कार्यक्रम रखा गया था। आज के कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, डॉ. बीएस चौहान, डॉ. नरेश कुमार यदु, हरीश गाँधी, आनंदप्रकाश दानी, धनसुख पटेल, अजय गुप्ता, मनोज कुमार ठाकुर, एमएल बांठिया, बीपी शर्मा, सोमप्रकाश वर्मा, गुरमीत चावला, नवनीत गुप्ता सहित अनेक लायंस उपस्थित थे। प्रधान पाठक श्री भट्ट ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय एवं समुदाय के बीच आत्मीयता बढ़ाते हैं और बच्चों में सामाजिक सद्भाव की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकगणों द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय परिवार की ओर से प्रस्तुत किया गया।