भगवान श्री राम चंद्र जी की जीवन चरित्र हमें संघर्षों से लड़ने की सीख देती है : अध्यक्ष गीता घासी साहू
बेलरगोंदी, पठानढोड़गी, गैंदाटोला में आयोजित मानस मंच प्रतियोगिता में शामिल हुई : जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
इंसान अपने कर्म को सही दिशा में लगाए ,84 लाख योनि के बाद मनुष्य जन्म मिला, भगवान की भक्ति करें, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलरगोंदी, पठानढोड़गी और गैंदाटोला पहुंचकर रामचरितमानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरितमानस को आत्मसात करना ही मनुष्य का परम कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि मनुष्य का जन्म 84 लाख योनि के बाद मिला है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने प्रत्येक स्वास को भगवान की भक्ति में लगाएं ,भक्ति में मन लगाने से इंसान को ईश्वरीय शक्ति मिलता है और उनके सारे बाधा ,विपदा भगवान दूर कर देते हैं। अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए हम सबको अपने बच्चों को रामायण, भागवत ,जस गायन, सत्संग में बच्चों को जरूर साथ में लेकर आए जिससे उनमें भक्ति और संस्कार प्रगट होंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज गलत संगतियों की वजह से इंसान मे इंसानियत नहीं रहा है ।उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि शेर सिर्फ मांस खाता है पशु सिर्फ हरी घास खाता है लेकिन इंसान ऐसा है कि उसका कोई भरोसा नहीं है इसलिए अपने जीवन में अच्छे आचरण और अच्छी आदतों को धारण करें और अपने जीवन में बुराइयों से बचे क्योंकि हर कर्म का फल हमें ही भोगना पड़ेगा, इंसान अपने कर्मों का फल खुद ही भोगता है इसलिए अपने कर्म को सही दिशा में लगाएं ताकि आपका जीवन उन्नति की ओर अग्रसर रहें। मनुष्य का जीवन चुनौतियो से भरा पड़ा हुआ है।चुनौती को स्वीकार करके लड़ने वाली की जीत निश्चित है। भगवान श्री राम चन्द्र जी जीवन चरित्र हमें संघर्षों से लड़ने की सीख देती है जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। निश्चित रूप से ऐसे आयोजन होने से गांव में भक्ति में वातावरण निर्मित होता है और भगवान की कृपा हमें प्राप्त होती है ऐसे आयोजन के लिए आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू का वैवाहिक जीवन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त क्षेत्रवासी सहित जिले वासियों ने उनके मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना मानस मंच से किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मानस मंडली को श्रीराम टोकरी भेटकर सम्मानित किया।
आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों को श्री राम गमछा ,श्रीफल ,बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया।
*ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मानस मंडलियों की सराहना, किया पुरुस्कृत
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने मानस मंडलियों की प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि आपके माध्यम से लोगों में हिंदू धर्म के प्रति जन जागृति आई है और लोगों में भक्ति भाव प्रगट हुआ है इसके लिए आप सभी मंडलियों को कोटि कोटि नमन एवं धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर घासी राम साहू महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, आलोक मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता, हनीफ कुरैशी उपाध्यक्ष मंडल छुरिया मनीष त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता, कामेश बनपेला, श्रीमती संध्या महेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य छुरिया, श्रीमती पार्वती साहू जनपद सदस्य, श्रीमती उषा चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत बादराटोला, रमशिला साहू सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगोंदी, मनोज निषाद सरपंच पठानढोड़गी, श्रीमती पूनम साहू कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजनांदगांव, नोहर बाई पंच ,चित्रांगन साहू समाज सेवी, खलील कुरेशी समाजसेवी, प्रकाश शर्मा ,निर्मल साहू ,भीषम देवांगन, दिलेश्वर साहू ,वसीम कुरेशी ,कमल नारायण गुप्ता ,रानू राजपूत, भूपेंद्र निर्मलकर, इंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Editor in Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा