उद्यानिकी विभाग बना घोटाले की नर्सरी..पैक हाउस में विभागीय अधिकारियों ने मिलकर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ से अधिक का घोटाला
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रायपुर । राष्ट्रीय बागवानी मिशन भारत सरकार की योजना पैक हाउस में विभागीय अधिकारियों ने मिलकर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ से अधिक का घोटाला कर दिया पूरा मामला राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजना पैक हाउस का है जिसमे किसानों को खेत मे 6 मीटर x 9 मीटर का कमरा सब्जी रखने के लिए बनाना था जिसमे लागत 4 लाख रुपये की थी एवं 2 लाख का अनुदान था किंतु विभागीय अधिकारियों ने सप्लायर से सांठ गांठ कर किसानों को टीन का डिब्बा दे दिया एवं इस एवज में किसान से 2 लाख का चेक ले लिया एवं विभाग के अधिकारियों ने इस टिन के डिब्बे में 2 लाख अनुदान जारी कर दिया जबकि यह अनुदान केवल पक्के कमरे में ही दिया जाना था जिसके दिशा निर्देश संचालक उद्यानिकी द्वारा वर्ष 2016 में ही जारी कर दिए गए थे एवं इस योजना में 4 लाख के कमरे में 2 लाख का अनुदान है फिर भी विभागीय अधिकारियों ने 2 लाख के देयक में 2 लाख का अनुदान दे दिया जो भारत शासन की योजना के विरुद्ध है पूरे प्रदेश में वर्ष 21-22 में 1100 से अधिक टीन निर्मित पैक हाउस पर पूरे प्रदेश में अनुदान नियम। विरुद्ध दिया गया