कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बोडला टोल प्लाजा बना अवैध वसूली और गुंडागर्दी का अड्डा , अपने ही क्षेत्र में टोल प्लाजा के बाहरी कर्मचारियों से मार खा रहे क्षेत्र वासी, और भय का माहोल पैदा कर रहा है टोल प्लाजा

जनपद सदस्य व सरपंच सहित चार लोगों को डंडे और लाठी से पिटा गया ,अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्षेत्रवासी , जिला व पुलिस प्रशासन को देना चाहिए विशेष ध्यान

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

बता दें कि पिछली रात 8:00 बजे बोड़ला स्तिथ टोल प्लाजा में (मोटर साइकल) बाइक से अवैध वसूली के लिए टोल कर्मचारियों के द्वारा मरियाटोला के सरपंच और मुड़िया पारा के जनपद सदस्य के साथ उनके दो बच्चे जोकि दो मोटरसाइकिल में सवार थे इनको रोककर टोल कर्मी पैसो की मांग करने लगे।

सरपंच और जनपद सदस्य के द्वारा टोल कर्मियों से यह पूछा गया कि बाइक या मोटर साइकल के टैक्स नहीं लगता फिर आप लोग बाइक वालों से कैसे पैसा वसूल रहे हैं यह तो अवैध वसूली की श्रेणी में आता है और आप लोगों का अधिकार भी नहीं है।

इन जनप्रतिनिधियों के बस इतना बोलने के बाद टोल कर्मियों को इनकी बात इतना नागवार गुजरा कि इसी बात पर आक्रोशित होकर झगड़ा करने लगे और देखते ही देखते इन चारों की पिटाई लात-घुसे, डंडे से करने लगे।

इन बाहरी व्यक्तियों के द्वारा इतना मारपीट किया गया कि पुलिस के 112 टीम के आने के बाद भी टोल कर्मि पीटते रहे फिर 112 की टीम ने बोड़ला थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी इसके तुरंत बाद ही थाना प्रभारी बल लेकर टोल प्लाजा पहुंचे, मारपीट को शांत करा कर पीड़ित पक्षों को 112 की पुलिस टीम के माध्यम से बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती किया गया, वहीं सरपंच को गंभीर चोट आने के कारण कवर्धा जिला चिकित्सालय भेजा गया।

अब सवाल यह उठता है कि क्षेत्रवासी, वनांचल वासी, शहरवासी इन बाहरी टोल प्लाजा के गुर्गे और गुंडों से सुरक्षित है ? अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि टोल कर्मी रात में अक्सर शराब के नशे में रहते हैं जिसके कारण रास्ते के मुसाफिर अपने परिवार के साथ चार पहिए गाड़ियों में सफर के दौरान इस टोल प्लाजा में इन गुर्गे और गुंडों की हरकतों से परेशान रहते हैं।

अभ यह भी सवाल उठता है कि बोड़ला टोल प्लाजा के गुर्गे गुंडे कर्मचारियों के इन हरकतों की जानकारी बोड़ला थाना विभाग को होने के बाद भी इन कर्मचारियों का जांच ना होना, इनके हरकतों का जांच ना होना समझ से परे है। ऐसे में आम आदमी और मुसाफिर कैसे सुरक्षित है ?

इन घटनाओं की पुनः वृति ना हो व बोड़ला टोल प्लाजा के कर्मचारी गुर्गे गुंडे के ऊपर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ताकि कबीरधाम जिले के निवासी सुरक्षित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!