अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को थाना पिपरिया पुलिस/डी.आर.जी. के टीम ने धर दबोचा
घटना मे प्रयुक्त एक नीले रंग का मो0सा0 एच.एफ. डिलक्स किमती 40,000/ रू, व अवैध शराब देसी प्लेन मदिरा 40 नग (पौवा) किमती 3200 रू, कुल जुमला कीमती 4,3200/ रुपये पुलिस ने किया जप्त

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध शराब परिवहन व बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आर.एस.राजपुत के नेतृत्व में थाना स्तर एवं डी.आर.जी. टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। जिन्हें मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर अवैध धन अर्जित कर रहा है, जो एक नीला काला रंग के मो0सा0 एच.एफ. डिलक्स में अवैध रूप से शराब रखकर चरडोंगरी के तरफ जाने वाला है। कि सुचना पर पिपरिया सकरी नदी बडे पुलिया के ऊपर नाकाबंदी कर एक नीला काला रंग मो0सा0 मे सवार व्यक्ति को रोकवाकर नाम व पता पुछने पर अपना नाम ओमप्रकाश पिता पवन चन्द्रवंशी उम्र 28 साल साकिन चरडोंगरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम का होना बताया, जिसके पास रखें एक प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180- 180 एम एल शीलबंद पौवा कुल 40 नग देशी प्लेन मदिरा 7.20 बल्क लीटर किमती 3200/ रू एवं अवैध शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक नीला रंग का मो0सा0 एच.एफ. डिलक्स किमती करीबन 40000/ रूपये कुल जुमला 43200/ रूपये को पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आर0एस0राजपुत, उप.निरी0 पी0एस0ठाकुर, प्र0आर0क्र0 294 मुकेश राजपुत, आर0 मंगल पाली, आर0 मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी तथा डी.आर.जी. टीम का सराहनीय योगदान रहा।