साल बाद 8 महीने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करना, सिर्फ चुनावी स्टंट ,छत्तीसगढ़ से सत्ता हाथ से दूर जाते देख आई युवावों की याद, परन्तु छत्तीसगढ़ीया युवा अब झूठी सरकार को बदलने तैयार- रवि चंद्रवंशी
छत्तीसगढ़ के युवा समझदार है इस बार कांग्रेस सरकार की छलावे में नही आएंगे - जोगी कांग्रेस कांग्रेस सरकार के 8 महीने का कार्यालय युवा बेरोजगारों से फॉर्म भरवाने में निकल जायेगा, यह सिर्फ चुनावी कथन यदि भूपेश बघेल सरकार युवावों का संम्मान करती है तो पिछले 4 वर्षों का पूरा बेरोजगारी भत्ता एक मुश्त 120000 रु पहले क़िस्त में दे - रवि चंद्रवंशी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया/कवर्धा- 26 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारो को अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप आगामी वित्त वर्ष से 2500 रुपये भत्ता देने की घोषणा किये हैं, जिस पर छत्तीसगढ़ की एक मात्र छेत्रिय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा तीखी प्रक्रिया देते हुए सरकार के इस घोषणा को सिर्फ चुनावी स्टंट करार दिया है
रवि चंद्रवंशी ने बताया कि एक ओर छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ में 0.5 बेरोजगारी दर की बात करती है वही 5 साल के लिए किए गए भत्ते की वादे से मुकरते हुए सिर्फ 8 महीने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रहे हैं जो कि पूर्ण रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया निर्णय है जिससे युवावों को ठगने का काम किया जा रहा है।
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को सही संम्मान देना है तो पिछले 4 वर्ष का पूर्ण बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये प्रतिमाह की दर पर 120000 रु एक मुश्त दे उसके बाद हर माह देने की बात कहे। राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए चंद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को सत्ता हाथ से दूर जाते देख कर युवावों की याद आयी है, परन्तु छत्तीसगढ़ीया युवा अब झूठी सरकार को बदलने तैयार है उनके झांसे में नही आने वाले हैं
रवि चंद्रवंशी ने युवावों से कहा कि छत्तीसगढ़ में जब छेत्रिय दल की सरकार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सरकार बनेगी तो आप सभी को एक मुश्त 150000 एक।लाख पचास हजार रुपये तत्काल दिया जाएगा जिसने की आप अपनी बेरोजगारी दूर कर अपने जीवन यापन का उचित साधन ढूंढकर अपने व अपने परिवार जन का भरण पोषण करेंगे।