सूदूर वन ग्राम पेन्ड्रीडीह मे विधायक छन्नी साहू ने एक गरीब परिवार के घर किया रात्रि विश्राम
भोजन के बाद ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाकर उनसे किया चर्चा
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- राजनीति मे अक्सर देखा गया है आमूमन कुछ लोग अपना दीन भूल जाते और तब जब छोटे से गाँव मे एक साधरण परिवार के बीच जिन्दगी गुजाराने वाला व्यक्ति अचानक कोई बड़े पद मे पहुंच जाए तो फीर क्या उन्हें तो फीर अपना परछाई भी देखने का फुर्सत नही होता मगर इन सब बातो को गलत साबित कर दिया है राजनांदगांव जिला से खुज्जी विधानसभा की विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू ने जोअपने विधानसभा क्षेत्र मे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र मे निकली हुई है जहाँ गांव गांव मे इस यात्रा को लोगो द्वारा आत्मीयता से स्वागत किया जा रहा है। खबर है कल यात्रा का शुरूवात बागनदी से चालू हुआ जो चाबुक नाला रानीपुर खड़खड़ी आको होते हुए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का काफिला शाम जगल के बीच ग्राम पेन्ड्रीडीह पहुंचा जहाँ विधायक छन्नी साहू एक साधरण परिवार के घर रात गुजरी बताते है। रात्रि भोजन के बाद गाँव के विधायक ग्राम के महिला व बुजुर्गों के साथ घर के दहलीज पर एक जन चौपाल लगाया और ग्रामीणो के समस्याओं को ध्यान से सुना उनके दुखसुख को अपने साथ साझा किया।जो क्षेत्र चर्चा का विषय है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा