कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

करगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, साहस और बलिदान की अद्वितीय गाथा को समर्पित: डॉ. वीरेन्द्र साहू  भाजपा मण्डल पिपरिया में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। प्रदेश भाजपा के निर्देशन में जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष एवं भाजपा मण्डल पिपरिया के प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र साहू ने शुक्रवार को मण्डल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की नियमित बैठक ली तथा आवश्यक चर्चा करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं व नीतियों से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल पिपरिया में करगिर विजय दिवस भी मनाया गया और करगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अपसर पर उपस्थित मण्डल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मण्डल प्रभारी डॉ. वीरेनद्र साहू ने कहा कि आज हम सभी यहां एक महत्वपूर्ण और गौरव दिवस को मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होने कहा कि करगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, साहस और बलिदान की अद्वितीय गाथा को समर्पित है। वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने करगिल की बर्फीली चोटियों पर विजय प्राप्त कर हमारे देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की। यह संघर्ष न केवल हमारे सैनिकों की रणनीतिक कौशल का प्रमाण है, बल्कि उनके अटूट संकल्प और देशभक्ति की भावना का प्रतीक भी है। करगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने जिस बहादुरी और साहस का परिचय दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों को परास्त किया और हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखा। डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि इस अवसर पर हम उन सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम उनके परिवारों को भी नमन करते हैं जिन्होंने अपने सपूतों को देश की सेवा के लिए समर्पित किया। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके बलिदानों को याद रखें और उनकी यादों को जीवित रखें।  साहू ने कहा कि हमें अपने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। अंत में उन्होने सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं आशा करता हूं कि हम सभी मिलकर इस महान देश को और अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील साहू मण्डल अध्यक्ष, खेमराज साहू, विकास अग्रवाल, लोकेश साहू, झगराम साहू, मुनिराम चंद्रवंशी, महेत्रू कश्यप, गणेश चंद्रवंशी ,रोशन परिहार,नारायण साहू,शिवचरण पटेल,देवदास मीरी,तुकाराम साहू सहित बड़ी सहित मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!