अवैध शराब बिक्री करने वाले 01आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को थाना पांडातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपियों के कब्जे से 244 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब किमती 19,520/- रूपये एवं एक नीला रंग का लिवो होण्डा मोटर सायकल बिना नम्बर किमती करीबन 50,000/-रुपये कुल जुमला किमती 69,520/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध 34,(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध शराब/गांँजा परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक श्री जे.एल. शांडिल्य के कुशल नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को आवश्यक निर्देश देकर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम सोढा का अश्वनी चेलक एवं उसके साथ एक अपचारी बालक के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अपने मोटर सायकल नीला रंग के लियो होण्डा बिना नम्बर के वाहन में अधिक मात्रा में शराब रखकर पांडातराई की ओर से मोहगांव होते हुये सोढा की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल पुलिस टीम मोहगांव व सोढा के मध्य आम रोड में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते आरोपियों को धर दबोचा गया। जिसमें (1)अश्वनी चेलक पिता कामता चेलक उम्र 33 साल साकिन सोढा (2) अपचारी बालक, दोनों के कब्जे से 244/ पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब, कुल बल्क 43.920 लीटर, किमती 19,520/- रूपये एवं एक नीला रंग का लिवो होण्डा मोटर सायकल बिना नम्बर किमती करीबन 50,000/-रुपये कुल जुमला किमती 69,520/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण 1. अश्वनी चेलक, 2. विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक श्री जे.एल. शांडिल्य के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र0आर0 336 श्रवण चन्द्रवंशी, आरक्षक 383 रामचंद्र चंद्रवंशी, आर. 155 जलेश धुर्वे, आर. 652 मंगल मेरावी का विशेष योगदान रहा।