कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

‼️ मोर आवास मोर अधिकार ‼️

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

इंदौरी मंडल के ग्राम-पंचायत मथानी कला व ग्राम-पंचायत धौराबंद में ग्रामवासियों के बीच राज्य के काँग्रेस सरकार के दोगला नीति ग़रीब परिवार के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर दिया गया है, आज चार साल सरकार को हो गया परंतु उनकी सुध लेने वाला कोई नही है 2011 सर्वे सूची के आधार पर पात्र रखने वाले ऐसे ग्राम-पंचायत मथानी कला व आश्रित ग्राम मथानी खुर्द से लगभग 70 हितग्राही को वंचित कर दिया गया है वही ग्राम-पंचायत धौराबंद के लगभग 110 पात्र हितग्राही को इस योजना से वंचित कर दिया गया है, सभी ग़रीब परिवार के अधिकार की लड़ाई के लिए जानता के बीच गाँव-गाँव में जाकर उनके साथ सहयोगी बनकर व उनके अधिकार की लड़ाई में सहभागी बन्ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलकर किए गए झूठे चुनावी वादे को याद दिलाने पहुँचे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी जी, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री भुनेश्वर चन्द्राकर जी, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री नीलांबर चन्द्राकर जी, कृतबांधा सरपंच बिहारी चन्द्राकर, इंदौरी मंडल किसान मोर्चा महामंत्री श्री केवल चन्द्राकर जी, बूथ अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद चंद्रवंशी जी, श्री इतवारी साहू जी, श्री बद्री चन्द्राकर जी, चंद्रकुमार चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्रवंशी, विष्णु चंद्रवंशी, दिलीप चन्द्राकर, संजय यादव, कृष्ण कुमार यादव, महेश यादव, शिवशंकर यादव, सुखदेव जाटवार, विजय दिवाकर, लखन पाल, जूठेल यादव, सहित ग्रामीण उपस्तिथ थे.।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!