कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया और वहां भर्ती बच्चों तथा उनके माता पिता तथा अभिभावको से चर्चा की। जिले में कवर्धा जिला अस्पताल और पंडरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजो का हाल चाल जाना। डायलिसिस कराने आये मरीजो ने जिला अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सेंटर के प्रति संतोष तथा प्रसन्नता व्यक्त की। मरीजों ने बताया की डायलिसिस सेन्टर खुलने से जिले वासियों के संबधित मरीजो और उनके परिवार जनों को प्रत्यक्ष लाभ मिला रहा है। बता दे कि जिले जिला अस्पताल में संचालित डायलीसिस सेंटर में अभी 4 बेड है। कलेक्टर ने मांग के आधार पर इसे बढाने के लिए सिविलसर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में चल रहे सुधार कार्य का भी अवलोकन किया तथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।