कबीरधाम (कवर्धा)राजनांदगांव

सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला अत्यंत सराहनीय बजट: गीताघासी साहू

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

केंद्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष गीताघासी साहू ने बजट को सभी वर्गो के हित का बजट बताया है ।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का बजट आवंटन पहले की तुलना में 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है. इसके बाद अब ये बजट बढ़कर 79,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया गया है। इस घोषणा से अब जरूरतमंद अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे।

इस बजट में आम आदमी को राहत देते हुए इनकम टैक्स की सीमा 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख कर दिया गया है।

गीता साहू ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए बचत योजना की घोषणा की है. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

श्रीमती साहू ने कहा कि आम बजट में कृषि क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है।पीएम मतस्य योजना की सरकार शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश सरकार करेगी। मछुआरों के लिए स्पेशल पैकेज भी सरकार देगी। सरकार सहकारिता मॉडल को बढ़ावा दे रही है। किसानों को 20 लाख करोड़ का ऋण देगी तथा उसे डिजिटल ट्रेनिंग मुहैया कराएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत किया बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण का परिचायक है।

सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की दृष्टि से यह बजट सर्व समावेशी होने के साथ ही देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!