जिले मे हर दुसरे दिन सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत ,कार अनियंत्रित होकर पलटी दुर्घटना मे 6 घायल
राजिस्थान से दामाखेड़ा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी. दुर्घटना मे 06 लोग घायल.01 की हालत गंभीर. दशरंपुर के पास की घटना

Editor In Chief
डॉ मिर्जा , कवर्धा
कवर्धा- जिलेभर मे लगातार सड़क हादसे हो रहे है. और सड़क हादसे मे जान गवाने वालों की संख्या चिंताजनक है. ताजा मामला कवर्धा जिले के दशरंपुर चौकी से आया है. जहां रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे के दशरंपुर गाँव के आगे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत जाकर पटल गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार चार से पाँच पलटी कर खेत मे जा घुसी. दुर्घटना मे कार मे सवार 06 लोग बुरी तरहा घायल हो गए. वही एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा की कार सवार सभी लोग राजिस्थान के सिंगपुरी गाँव के रहने वाले है जोकि कबीरपंथी मेला मे शामिल होने दामाखेड़ा गाँव जा रहे थे. इसी दौरान दशरंपुर गाँव से निकलते ही तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई और पलटते हुए खेत मे जा घुसी. आस-पास काम कर रहे लोगों ने दौड़ कर मदद किया और सभी घायलों को कार से बहार निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डॉयल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है।
हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत।
आपको बता दे की सड़क हादसों से मौत के आकंड़े चौकन्ने वाले है सरकारी आकंडो के अनुसार पिछले एक महीने मे जिले मे 29 सड़क हादसे हुए जिससे 15 लोगों ने अपनी जा गवा दी वही 19 लोग घायल हुए उनमें से भी कुछ लोग आज भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है और कुछ लोग ने हादसे मे अपना हाथ-पैर गवा दिया. लेकिन इन सब के बाद भी लोग सबक नही लेते और वाहन लापरवाही पूर्वक ही चला कर दुर्घटना का शिकार आज भी हो रहे है।
पुलिस बयान।
दशरंपुर चौकी के प्रभारी संजय मेरावी ने बताया की सूचना मिली की कार पलट गई है. तत्काल टीम रवाना किया कार अनियंत्रित होकर पलटी थी कार मे सवार 06 लोग घायल हुए है.01 गंभीर था सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है. आगे की कारवाई की जा रही है।