पंडरिया पशु चिकित्सको पर लगे मानसिक प्रताड़ना एवं रिश्वतखोरी के आरोप ,प्रार्थी ने लगाई जिला कलेक्टर से गुहार, मामले की चाहि कार्यवाही व निष्पक्ष जांच
बकरी की मृत्यु , पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ना मिलना, रिश्वतखोरी वा मानसिक प्रताड़ना एवं आर्थिक क्षति का है मामला
Editor In Chief
डॉ मिर्जा , कवर्धा
खबर है ग्राम सेंदुरखार, तह. कुकदुर, वि.ख. पंडरिया की जहां एक गर्भवती बकरी की सांप काटने से मौत होजाती है और बकरी के मालिक को पशु चिकित्सको द्वारा किस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए घुमाया जा रहा है साथ ही बकरी के मालिक ने घूसखोरी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत आज प्रार्थी ने जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर महोदय से की और लिखित आवेदन भी सौंपा।
आवेदन में बताया गया की :
मैं भगतसिंह पिता विश्राम, ग्राम सेंदुरखार, तह-कुकदुर, वि.ख. पंडरिया का निवासी हूँ मेरी गर्भवती बकरी साप काटने से दिनांक 06/10/2022 को मृत हो गई जिसका रिपोर्ट मेरे द्वारा कुकदुर थाना में दिनांक 07/10/2022 को किया गया, जिसके बाद आवेदन ले कर डा. मुकेश लांझेकर पशु चिकित्सालय को फोन किया, फोन करने पर वह कहने लगा कि मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं, उसके बाद उनके द्वारा पोस्टमार्टम नही किया गया।
उसके बाद अन्य व्यक्ति डॉ कमलेश चौधरी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, जिसे डॉ मुकेश लांझेकर ने कहा कि कमलेश चौधरी को एक बाटल महुआ दारु और पांच सौ रुपया दे देना जिसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा कहा। फिर मेरे द्वारा डा. कमलेश चौधरी को महुआ दारु और पांच सौ रुपये दिया तब पोस्टमार्टम किया।
महुआ दारू और पैसे देने समय डॉ नैनसिंह भी उपस्थित था। परंतु आज दिनांक तक मझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दिया गया है, मेरी बकरी की मृत्यु होने से मुझे आर्थिक क्षति हुई हैं, डॉ मुकेश लांझेकर एवं कमलेश को फोन करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है जिससे में मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूँ ।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि डा. मुकेश लांझेकर द्वारा गाली गलौच कर पोस्टमार्टम ना करने एवं डा. कमलेश चौधरी द्वारा दारू मांगकर पोस्टमार्टम करने पर भी रिपोर्ट नहीं मिलने से मुझे मुआवजा नहीं मिला। अतः जांच कर इन दोनो पशु चिकित्सक पर कड़ी कार्यवाही कर दंड देने की कृपा करें ।