कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आम जनता को लाभ व देश को मजबूती देने वाला बजट- उमंग पाण्डेय

Editor In Chief

डॉ मिर्जा , कवर्धा 

मोदी सरकार ने बीते दिन अपना नौवां बजट जारी किया,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष व भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमंग पाण्डेय ने कहा यह बजट आम जनता के विकास और खुशहाली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं, भाजपा का उद्देश्य विकास और जनता की खुशहाली है, इस चीज का पूरा ध्यान रखा गया,इसी में आयकर की सीमा में छूट मिलने से नौकरी पेशा लोगो को लाभ होगा,सीनियर सिटीजन की बचत खाते की राशि बढ़ी,महिलाओं को सम्मान देते हुए 2 वर्ष के लिए महिला सम्मान पत्र योजना,दो लाख की बचत पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।इंकैशमेंट की सीमा बढ़ी हैं,किसानों भाइयों को बढ़ावा देने एग्रीकल्चर फंड बढ़ाया गया,नए मेडिकल व नर्सिंग कालेज खुलेंगे,प्रधामंत्री आवास योजना में 66% तक कि बढ़ोतरी की गई,रेलवे को को एस्ट्रा पैसा मिला, कुल मिलाकर भारत सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया हैं, जो आने वाले भविष्य की मोदी सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता हैं, हम इस बजट के घोषणाओ से आम जनता को हर सम्भव लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!