प्रदेश मे पुलिस ,व स्वास्थ्य ,पीडब्ल्यूडी विभाग का है बुरा हाल आखिर क्यों है ऐसा?
विभागीय मंत्री से अधिकारी है बेलगाम या सरकार के छवि का नहीं है अधिकारियों ध्यान?
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर जनता के खुशहाली के लिए दिन रात भेंट मुलाकात जैसे सैकड़ो कार्यक्रम कर मेहनत कर जनता से सीधे संपर्क कर उनके तकलीफों को दूर करने मे लगे हुए है।वहीं सत्ता दल के कुछ मंत्री विधायको का उद्देश्य कुछ और दिखता है ।आखिर ऐसे क्या वजह जो प्रदेश मे देश के अन्य राज्य के तुलना छत्तीसगढ़ मे किसी चीज की कमी नहीं होने के बाद फिर क्यों हाहाकार मचा हुआ है।आम जनता दो तीन विभाग के कार्य प्रणाली से त्रस्त है सरकारी योजनाओं से बनने वाले सड़क सरकारी बिल्डिंग व अन्य निर्माण कार्य का बुरा हाल है ।विभागीय अधिकारी मनमानी में उतर आए हुए है ।इनके कार्य करने के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है।जैसे प्रदेश सरकार के आदेश पर नहीं विपक्ष के इसारे मे कार्य कर रहे है। विभागीय मंत्री ये इन हालातो को देख सेअंजान क्यों है ।आखिर ये क्या इन्हें इन हालातो का जानकारी नहीं होगा ऐसा नहीं है।आखिर क्या वजह है जो ये अपने सरकार और उनके मुखिया का फजीहत करवा रहे है । सरकार के छवि का इन्हें परवाह नहीं है ।या जानबूझकर ये सब के लिए ठेकेदार व अधिकारियों को छूट देने का और कोई खास रणनीति या मकसद होगा जो समझ से परे है।खबर है प्रदेश के कुछ आला नेता बकायदा ऐसे अधिकारीयो को बजाए उन पर कड़ाई करने के उन्हें सरक्षण देकर एसी आफिस पर बैठकर उनके साथ चाय का चुस्किया लिया जाता है.। स्वास्थ विभाग मे सारे प्रदेश के अन्दर बड़े डाक्टरों व अधिकारी का पोस्टिंग बैगर मापदंड के किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ सुविधाएं बत्तर है।
पुलिस थानों की चलानी कार्यवाही के आड़ मे अवैध उगाही से जनता त्रस्त?
प्रदेश मे खस्ता सड़क वहीं पुलिस का आतंक अवैध ग्रामीण क्षेत्रो मे बेखौफ अवैध शराब का कार्य सरकारी आफीसो मे जमकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आए दिन पुलिस विभाग द्वारा जिस तरह से अपने मुल कार्य को छोड़ चौक चौराहे पर चलान के आड़ मे पब्लिक को परेशान किया जा रहा बेजा अवैध उगाही का भी आरोप है ।वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का ग्रामीण क्षेत्र मे खस्ताहाल सड़कें जहां गाड़ी तो चलना तो दूर इंसान का भी चलना दूभर है । वहीं प्रदेश मे चल रहे पुल पुलिया भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। खबर है।जहां विपक्ष समर्थक ठेकेदारों के साथ अधिकारी मिलीभगत कर गुणवत्ता हीन कार्य कर बेखौफ कमीशन खाने मे मस्त है इन सब वजह से नेता मस्त जनता पस्त है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा