कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार ने कल अपना केंद्रीय बजट 2023 को वित्तमंत्री ने जारी किया, छत्तीसगढ़ के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है मोदी सरकार का निराशाजनक बजट

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

केन्द्र सरकार ने कल अपना केंद्रीय बजट 2023 को वित्तमंत्री ने जारी किया जिसको ध्यान से समझने पर पता चलता है कि वर्तमान के केंद्र सरकार के पास देश में 42%युवाओं की बढ़ती हुई बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई विजन नही है ,सुरसा जैसी बढ़ती हुई महँगाई जिसने देश के हर तबके को हलाकान करके रख दिया है उस पर नियंत्रण के लिए कोई बात नही है ,देश का लगभग40 %सम्पत्ति लगभग1%लोगो के पास है जबकि 50 %गरीब और मध्यम लोग 64% GST में अपना योगदान दे रहे है ,ग्रामीण विकास को पहले 5.81% और अब 5.29% ,वैसे ही शिक्षा में पहले 2.64% और अब 2.51% ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2.20% से अब 1.98% की कमी इस बात को बतलाती है कि वर्तमान सरकार देश मे व्याप्त गरीब,किसान जवान ,युवा आमजन के हितों के उत्थान के प्रति गंभीर नही है ।गरीबो को सब्सिडी की बात तो करती है लेकिन छूट का लाभ उद्योगपतियों को देती है और मध्यम वर्ग को केवल झुनझुना ही मिलता है । बजट में बड़ी बात वो भी केवल सपनों को दिखाने के लिए यथार्थ में कुछ भी नही । भाजपा के लोगों को लगता है ये ऐतिहासिक बजट है तो मैं भी कहना चाहता हूँ कि अच्छे दिन अब इतिहास हो गए है ।छत्तीसगढ़ की उपेक्षा ने इस बजट को प्रमाणित कर दिया है की केंद्र की रुचि छत्तीसगढ़ के लिए नही है भले ही 11में से 9 सांसद देने वाले राज्य के सांसद अपने सरकार के स्तुतिगान करने के लिए आतुर रहते है लेकिन अपने राज्य और लोकसभा क्षेत्र के लिये एक ढेला लाने में असफल रहे है न कोई सड़क,न कोई बांध ,न केंद्रीय योजना छत्तीसगढ़ के सफेद हाथी ही साबित हो रहे है। मोदी सरकार का बजट गांव, गरीब ,स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा के लिए निराशाजनक ही रहा है ।

 

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!