कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हाथियों के दलों की मुमेंट की जानकारी और उनके बचाव के लिए हो रही सतत मॉनिटरिंग ,

कलेक्टर हाथियों के दल से प्रभावित पंड्रीपानी के सभी मुआवजा प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए

Editor In Chief

डॉ मिर्जा ,कवर्धा 

कवर्धा, 03 फरवरी 2023। कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहूल बोडला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र दलदली और पंडरिया विकाखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों को हाथियों के दलों के मुमेंट के रूप में वन विभाग द्वारा चिन्हांकित किया गया है। यह दोनों क्षेत्र छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में कवर्धा वनमंडल और मध्यप्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रों में वनमंडलाधिकारियों के समन्वय से लगातार हाथियों के दलों की मुमेंट की जानकारी जुटाई जाती रही हैं। साथ ही हाथियों सहित अन्य जंगली जानवारों के बचाव के लिए लगातार संयुक्त रूप से पेट्रोंलिंग की व्यवस्था की बनाई गई है। हाथियां के द्वारा होने वाले घरों की क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्रता निराकरण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाई भी जा रही है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज पंडरिया विकासखण्ड के सूदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पण्ड्रीपानी से आए विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के सदस्यों से भेंट-मुलाकात की। पंड्रीपानी से आए ग्रामीणजनों को कलेक्टर ने अपने कक्ष में पूरे सम्मान से अपने कार्यालय में बिठाया और उन लोगों की सभी समस्याएं भी सुनी। बैगा जनजाति के लामूसिंह, दरबारी बैगा, बैखाखिन बैगा, ईतवारी बैगा, भगवान सिंह बैगा, फूलसिंग बैगा और पार्वती बैगा सहित बीस से अधिक लोग आज कलेक्टर से मिलने आए थे। सभी ने बताया कि पंड्रीपानी गांव बैगा बाहूल गांव हैं। हम बस लोग हाथियों के मुमेंट से परेशान और डरे सहमें से है। हाथियों के बचाव के लिए देर रात तक भी जागना पड़ता है। बैगा परिवारों ने सुरक्षा के लिए कलेक्टर से मांग की हैं। ग्रामीणों ने अन्य दूसरे सुरक्षित स्थलों में विधिवत व्यवस्थापन के लिए भी मांग की।

कलेक्टर महोबे ने बैगा परिवारों की पूरी समस्या सूनने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी वनमंडलाअधिकारी  चुड़ामणि सिंह को दी। कलेक्टर ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में वन विभाग की पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने हाथी के द्वारा हुई क्षतिपूर्ति प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बैगा परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही पंड्रीपानी क्षेत्र सहित अन्य बैगा बाहूल गावों में पहुंच कर सभी से बातचीत करेंगे।

वनमंडलाअधिकारी  चूड़ामणि िंसंह ने बताया कि बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के अंतिम गावं जो मध्यप्रदेश से सटा हुआ है, ऐसे क्षेत्रों में हाथियों की मुमेंट पिछले वर्ष हुई थी। हाथियों की मुमेंट की जानकारी पता लगाने के लिए सतत रूप में वन विभाग द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही हाथियों सहित अन्य जंगली जानवरों के हमले से बचाव के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों मे मुनादी के माध्यम से जागरूकता भी लाई जा रही है। उन्होने बताया कि प्रभावितों को मुआवजा के लिए सभी प्रकरणों पर शीघ्रता से भी कार्यवाही कर प्रभावितों को राहत पहंचाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हाथियों के समीप जाने और उनके साथ मोबाईल से सेल्फी लेने से युवाओं और ग्रामीणों को बचना चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि हाथियों के मुमेंट को रोकने और प्रभावित क्षेत्रों को सुरक्षा देने की दृष्टि से पिछले दिनों चिल्फी में मध्यप्रदेश सहित आसपास के पांच वनमंडलाअधिकारियों की संयुक्त बैठक भी हुई थी। बैठक में हाथियों सहित अन्य जंगली जानवरों के हमले से बचाव और अन्य सुरक्षा के संबंध में गहनता से चर्चा और सकारात्मक निर्णय भी लिए गए है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!