भाजपा आईटी सेल व सोशल मीडिया की संयुक्त बैठक : सूचना के नए माध्यमों ने हमारे अभिव्यक्ति को नवीन आधार दिया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा । जिला भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया व आई टी सेल की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई, बैठक का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने की साथ मे दुर्गेश ठाकुर सोशल मीडिया एक्सपर्ट एवं भाजपा सोशल मीडिया व मीडिया जिला संयोजक की उपस्थिति में बैठक की शुरुआत हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया व आई टी सेल से हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक सीधा पहुंच सकते है. सूचना के नए माध्यमों ने हमें अभिव्यक्ति की नई शक्ति प्रदान किया है. जिसके माध्यम से हम अपनी विचारधारा को और मजबूत कर समाज जीवन में बेहतरी के लिए कार्य करते हैं. हमें केंद्र सरकार की सफलतायें व राज्य सरकार की विसफलताओं को जनता के बीच ले जाकर मिशन 2023 के लिए जुटना होगा.
भाजपा सोशल मीडिया एक्सपर्ट दुर्गेश ठाकुर ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र हमेशा व्यापक रहा है, लेकिन जब से सोशल मीडिया ने मीडिया के साथ कदमताल शुरु किया है तब से मीडिया की दिशा और दशा बदली है जिसे संयुक्त रूप से सोशल मीडिया का नाम देते हैं. मीडिया वह माध्यम है जिसके सहारे हम अपनी बातों को समाज तक पहुंचा सकते हैं. सोशल मीडिया ने हमें अपनी बातों को कहने का नया तरीका दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व 15 वर्षों के कार्यकाल में डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अंत्योदय के लिए जो कार्य किया उसे मीडिया ने जो विस्तार दिया उसकी चर्चा देश व वैश्विक स्तर पर होती है. केन्द्र सरकार के 7 साल के जनहित के कार्यों को जनता के बीच ले जाना होगा और प्रदेश सरकार की नाकामियों को मुखरता से सोशल मीडिया व मीडिया के द्वारा समाज को बताना होगा।
बसन्त नामदेव भाजपा सोशल मीडिया व जिला मीडिया संयोजक ने कहा कि अब सूचनाएं कुछ पल के लिए ही ताजा रहती है उसके बाद दूसरी सूचनाएं उसका स्थान ले लेती हैं. सूचनाओं के इन स्वरूप ने मीडिया के स्वरूप को भी त्वरित कर दिया है जिसके पीछे सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रही है. एक दौर ऐसा था सूचनाओं के प्रसारण व प्रकाशन के लिए समुचित माध्यम नहीं हुआ करता था. जब उस दौर में काफी चुनौतियां थी, लेकिन यह दौर सूचनाओं के समग्रता का है. इन सबके बीच हम सबको सूचनाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मकता को ले जाना होगा. अब छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव होना सिर्फ 8 माह ही बचा हुआ है,अब हम सबको मिलकर काम करने का समय आ गया हैं सोशल मीडिया सभी सजक होकर कार्य करे ताकि 2023 में भाजपा की सरकार बन सके। बैठक कार्यक्रम में चेतन विश्कर्मा, रहम साहू, हिमांशू जैन, दुर्गेश श्रीवास, परमेश यादव, रूपेश तिवारी, संतोष धुर्वे, अभिषेक शर्मा, राहुल गुप्ता, घनश्याम साहू, डॉ भूषण साहू, संजय चंद्रवंशी, संजय निषाद, रामकिशन चन्द्राकर, गीतेश नारायण, सुनील यादव रजक दिवाकर सभी सोशल मीडिया व आई सेल के जिला व मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।