खैरागढ़ - छुईखदान - गंडईछत्तीसगढ़

कबीरधाम: आबकारी व पुलिस विभाग की जानकारी में अवैध चखना दुकान संचालित और ढाबा में खुलेआम बिक रहे दारू ,पुलिस और आबकारी विभाग के निष्क्रियता के कारण: बोड़ला नगर में छात्राएं व महिलाएं हो रही छेड़छाड़ की शिकार

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा । कबीरधाम जिले चारो ब्लॉक में खुलेआम अवैध रूप से चखना दुकान चल रहा है जिसे ग्रामीण जन काफी हद तक परेशान हो चुके हैं,बच्चे और बुजुर्ग, किसान एवं महिलाओं को हो रही दिक्कत,नशे की लत लग गई है,फिर भी शासन प्रशासन कुमकर्णी नींद सोई हुई है, आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, मतलब स्पस्ट है कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की सहमति में चल रही हैं।

जिले में विराजमान जिलाधिकारी को भी जानकारी है तभी खुलेआम जगह जगह अवैध रूप से संचालित ढाबा और चखना सेंटर में भी बिक रहा दारू।

चखना दुकान देर रात तक खुला हुआ रहता है क्यो

एक नजारा बोड़ला दारू भट्टी के आसपास देखा जा सकता है किसी भी हिस्से में संचालित शराब भट्ठी के आसपास या परिसर में संचालित चखना दुकानों में पीने-पिलाने पर पाबंदी है। इसके बाद भी बोड़ला में चखना दुकानें बार बनी हुई हैं।

शराब पीने के बाद लोग आपस में मारपीट व गाली गलौच करते है। वहीं आसपास से गुजरने वाले परेशान और भयभीत डरे हुए हैं।

स्कूली बच्चे व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते रहते हैं। ऐसे में दुकान की तरफ से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों अपने आप को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस अधिकारी व आबकारी विभाग के इंसपेक्टरों को भी इसकी जानकारी है। लेकिन वह कार्यवाही क्यो नही करते है समझ से परे हैं। जबकि कई बार समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुका है, देखकर अंदेखा कर रहे हैं क्यो , आमजनता पूछ रही है कब तक होगी कार्यवाही ।

थाना प्रभारी बोड़ला ने क्या कहा- कार्यवाही करते हैं, और अभी कार्यवाही के लिए भेज रहा हूँ।

आबकारी विभाग अधिकारी ने कहा कि- मैं नया नया आया हूं ,मै इसमें क्या कर सकता हूँ, मेरा काम नही है – नागेश श्रीवास्तव

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!