छत्तीसगढ़राजनांदगांव

मांझीटोला भाजपा नेताओं ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

खुज्जी विधानसभा मांझीटोला में सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन जगजीत सिंह भाटिया के करकमलों से हुआ,प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव,सरपंच रेशमा परतेती।माघी पूर्णिमा के अवसर पर गोंडवाना समाज के द्वारा बुढ़ादेव की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया,पूजा अर्चना में सभी अतिथि शामिल हुए,बुढ़ादेव की पूजा अर्चना की उसके उपरांत भवन का किया उद्घाटन,कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने कहा,जनजाति समाज की गौरवशाली परंपरा है,इस देश के लिए जनजाति समाज के योद्धाओं ने अविस्मरणीय कार्य किया है,जिसकी गौरव गाथा का बोध आप हम सभी कर रहे है,जनजाति गौरव समाज में भगवान बिरसा मुंडा,रानी दुर्गावती,वीर नारायण सिंह, ऐसे अनन्य महापुरषों ने जन्म लिया,जिनके आदर्शो को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए,ये सर्व समाज के लिए प्रेणादयी है, आप सभी ने अपने ग्राम में स्थान दिया आशीर्वाद दिया,इसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव ने कहा,गांव वालो के मांगो के अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण हुआ,जिसका आप हम सभी उद्घाटन कर रहे है,ग्रामीण जनों ने आहाता निर्माण के लिए आवेदन दिया है जिसे पूर्ण किया जाएगा,भारतीय जनता पार्टी का जन प्रतिनिधि विकास कार्य में कोई कमी नही छोड़ता हमारे केंद्र सरकार की योजनाओं का हितग्राही लाभ ले रहे है, मैं आप लोगो से आशा करता हूं,हमारे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी,हरेक समस्या का निदान किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशोर यादव,हिरदे कोमरे,प्रकाश कोमरे,परमेश्वर, सुभाष परतेती मोहन पोरते, ,आर के परतेती, बिसेसर ठाकुर,जगत मंडावी, बिदेश तारम, सावित्री तारम,संतरी परतेती,मीना बाई परतेती, लिता मंडावी,मिलन परतेती,चंद्रहास परतेती,परमेश्वर मंडावी,आनंद कोमरे,राजेंद्र परतेती एवं माझीटोला के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!