कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
राजनांदगांव महापौर का जन्मदिन का केक काटने का दौर अब तक जारी

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ सत्तादल से संस्कारधारिणी राजनांदगांव मे महापौर श्रीमती हेमा देशमुख है उनकी लोकप्रियता का सिर्फ इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि,जिनका जन्मदिन शहर के लोगों ने 8 जून को बड़े धुमधाम से मनाया हैं, अमूमन जन्मदिन एक दिन का होता है । महापौर के लोकप्रियता का आलम कहा जाए कि जन्मदिन के 4 दिन बाद भी नगर के लोग केक लेकर उनके निवास पहुंच कर केक काटने काऔर गिफ्ट देने का दौर अब तक जारी है ,आज शाम जब छुरिया ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, एल्डरमेन शकील कुरैशी, अकील मेमन ,छुरिया उनसे सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे तब नगर की दो बच्चिया स्वयं के हाथो बनाए हुए केक बनाकर महापौर के घर लाकर जन्मदिन मनाया जो इस दौर मे काफी महात्वपूर्ण है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा