कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

6 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

हड़ताल को 'आप' का समर्थन : कहा- हमारी सरकार बनने पर प्राथमिकता से पूरी करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के 6 सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे आंदोलन, राजधानी से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में फैल गया है। इसी क्रम में कबीरधाम जिले में आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच को आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम के द्वारा समर्थन दिया गया।आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि सरकार इन फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोई महत्व नहीं दे रही है, जबकि सच्चाई रही है कि ये आंगनबाड़ी सेविकाएं अपना कर्तव्य निष्ठा से निभा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं के द्वारा कर रहे आंदोलन सभा के दौरान नारी शक्ति का सम्मान करते हुए हड़ताली आंगनबाड़ी महिलाओं के मंच पर जाकर खुला समर्थन व्यक्त किया है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया है कि वर्ष 2018 के चुनावी जनघोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को नियमितीकरण करने, शासकीय सेवक घोषित कर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आंगनबाड़ी सहायिका को शतप्रतिशत पदोन्नति देने तथा महिला बाल विकास में रिक्त महिला पर्यवेक्षक के पदों पर शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके अनुभव का लाभ देते हुए पदोन्नति देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन साढ़े 4 साल के कार्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को केवल सरकारी रैली सभा आयोजनों में भीड़ बढ़ाने के लिए सरकार ने उपयोग किया,लेकिन उनकी जायज मांगों पर कभी विचार नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को कोसते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के छोटे कर्मचारी समझ कर तिरस्कार न करें। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हमारी बहनों ने सरकार के प्रत्येक आदेश का पालन किया और गांवों में बिगड़ती स्थिति को संभाले रखा। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी का महत्व हम सभी समझते हैं। आंगनबाड़ी जीवन के प्रारंभिक दिनों में संस्कार प्राप्त करने का भी एक केंद्र है। वहां कार्यरत हमारी सभी कार्यकर्ता बहनें ममत्व की भावना के साथ बच्चों की देखभाल कर शिक्षा देतीं हैं।आज कुछ जायज़ मांगे हैं वह सरकार को सुनाई तक नहीं दे रही। साथ ही रायपुर राजधानी में धरनारत महिलाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व अन्य पुलिस प्रशासन की धमकी देकर रायपुर राजधानी में धरना देने से भी वंचित कर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया गया है।

आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के आंदोलनकारी महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए खुला समर्थन किया तथा यह आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार मुक्त, निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य के समर्थक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आप सरकार बनने पर आपकी मांगों पर प्राथमिकता के साथ न केवल आश्वासन बल्कि कार्य रूप में परिणित किया जावेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच को समर्थन करने आम आदमी पार्टी के जिला सचिव प्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आप नेता पवन चंद्रवंशी,संजय चंद्रवंशी,देवेंद्र चंद्रवंशी, बरतिया जायसवाल, मिथलेश साहू, कार्तिक घोषले,दीपक धुर्वे,टेकन साहू, उमेश आहिरे,दिनेश ओगरे, योगराज मोहले सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!