कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला सरपंच संघ राजनांदगांव ने निर्माण कार्यों के संबंध में सौंपा ज्ञापन ,ग्राम पंचायतों को कार्य एजेंसी नहीं बनाए जाने के संबंध में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र में जारी हुआ था निर्देश

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

राजनांदगांव _ जिला सरपंच संघ राजनांदगांव ने आज मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने बताया कि जिला में प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला अति जर्जर अवस्था में है। जिसे मरम्मत की सख्त आवश्यकता है कई जगह अतिरिक्त कक्षों की भी बहुत ही आवश्यकता है, किंतु इनके मरम्मत व अतिरिक्त कक्ष निर्माण में विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को कार्य एजेंसी नहीं बनाए जाने का निर्देश जारी हुआ है, जो कि नियम के विरुद्ध है। मुख्यमंत्री द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाएं जाने के लिए 20 लाख के अधिकार को बढ़ाकर 50 लाख किया गया है लेकिन एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का सुगम सड़क व अन्य निर्माण कार्य ठेकेदारों को टेंडर प्रदाय किए 1 वर्ष से अधिक हो गए किंतु आज पर्यंत तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी एवम सड़क मरम्मत कार्य तक ठेकेदारों के भरोसे अटका हुआ है। जिससे परेशान सरपंचगण शाला मरम्मत कार्य भी इनके भरोसे चला गया तो बच्चो को इस वर्ष टपकते स्कूलों में बैठना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में भी शाला मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य किसी कार्य एजेंसी को देना समझ से परे है। यह विभाग के अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया जा रहा है जबकि उक्त कार्यों का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया जाना अति आवश्यक है।

ज्ञापन में सरपंचों ने शाला मरम्मत एवं निर्माण कार्य का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाए जाने के संबंध में अपर सचिव, मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम कलेक्टर जिला राजनांदगांव को ज्ञापन दिया गया।

  1. माननीय कलेक्टर ने कार्य एजेंसी ग्राम पंचायतों को ही दिए जाने के हेतु आस्वस्थ किया तथा ग्राम पंचायत निर्माण कार्य को बेहतर और अच्छे से करती है कहा। उसके पश्चात सरपंच संघ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव में विभिन्न निर्माण कार्यों का कार्य प्रारंभ होकर २५ प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर भी जिला पंचायत द्वारा ४० प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदाय नही किए जाने के संबंध में पत्र सौंपा। ग्राम पंचायत पांडेटोला का कला मंच का अंतिम किस्त,ग्राम पंचायत शिकारीटोला,जरहामहका का अग्रिम राशि, ग्राम पंचायत भर्रीटोला ब का निर्माण कार्य की राशि अभी तक अप्राप्त है।जिला सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने समस्त समस्याओं को कलेक्टर व जिला सीईओ को अवगत कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,आबिद खान अध्यक्ष सरपंच संघ डोंगरगढ़,नरसिंह वर्मा, जनपद पंचायत छुरिया से सरपंच गण अंजली घावड़े,दुर्गा महानदिया,चित्ररेखा, मनीष जैन,थानसिंह,भागी राम,सुरेश रावते,पुनेश्वर चंद्रवंशी,फट्टे लाल,संजीव तुमरेकी उपस्थित थे।
Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!