लाटमेटा मिल कान्ड मे प्रभावशाली अधिकारी को बचाने सारे नियम कानून को रख दिया गया ताक मे
मिल कान्ड पर अचानक जिला के नेता व मीडिया के कुछ साथी का चुप्पी साध लेना चर्चा का विषय ?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्टर
छुरिया ;-राजनांदगांव (नि. प्र ) छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक उच्च अधिकारी ।लाटमेटा मे जो राईस मिल कान्ड हुआ है। बताते है वह उनके भाई का राईस है। जो जिले के गैंटाटोला थाना अंतर्गत आता है।लाटमेटा के पास स्थित राईस मिल में गत 31 दिसंबर को साढ़े दस बजे एक बड़ा हादसा हो गया था मिल मे काम के दौरान मजदूरों पर धान की बोरी गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए और एक की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गया था
सूत्रों से खबर है कि उक्त राईस मिल का काम-काज धर्मेन्द्र मौर्य नामक व्यक्ति द्वारा देखा जा रहा था.जो एक उच्च अधिकारी के भाई है जानकारी के अनुसार राईस मिल मे घटना के बाद आनन-फानन में घायल मजदूरों को राजनांदगांव लाया गया था. जिसमें से एक मजदूर को रायपुर रिफर किया गया. जिसका नाम मयाराम निषाद ग्राम दैहान थाना गैंदाटोला था जिसकी मौत 5 जनवरी को हुई है ।वहीं तीन अन्य घायल मजदूरों को राजनांदगांव के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल मजदूरों का नाम नरेंद्र, ठाकुर बाधा, मिथलेश, महेंद्र चंंद्रवंशी है
मामले को दबाने प्रमुख भूमिका बाधाबजार के कोई खणडेलवाल नामक व्यक्ति है जिस पर आरोप है वह मिल के मजदूरों व गाँव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर जाँच मे व्यधान पैदा करने मे लगा हुआ है ।
प्रभावशाली अधिकारी को बचाने सत्ता दल विपक्ष के नेता सब मौन
राजनांदगांव जिला के लाटमेटा गाव के पास बिते दिनो एक राईस मिल का हादसा हुआ था जिसमें तीन मजदूर घायल हुए वहीं एक व्यक्ति का मौत हो गया खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के इस ग्राम इतना बड़ा हादसा के आरोप है ।पुलिस प्रसासन द्वारा इस मामले पर जीस ढग से सुस्त चाल पर जाँच कर रही है उसका उदहारण है आज मिल हादसा लगभग दो माह होते आ रहा है।मृत मजदूर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आया है ।सरकारी अमला जीस तरीक़े से कार्य कर रहा है वह विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका देने वाला कृत्य है। जिले मे भाजपा के बड़े बड़े नेता है ।जो हर छोटे बड़े मामले पर तुरंत मुखर होते है । मामले आम लोगों का आरोप है। ये लोग भी प्रभाव को शाली अधिकारी के हमदर्द है । इनकाअसली चेहरा सामने आ गया इन्हें भी साप सुध गया है ।सूत्रों क्षेत्र काग्रेसजनो का मत है इस मामलेआने वाले समय पर राजनीतिक नूकसान होना तय है।
टी आई सईद अख्तर खान गैन्दाटोला
लाटमेटा राईस मिल दुर्घटना मे मृत मजदूर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया नहीं रिपोर्ट आने के बाद आगे का कार्यवाही होगा,।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा