बहुजन समाज पार्टी तत्वावधान में पंडरिया में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती माननीय नर्मदा प्रसाद राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ के मुख्य अतिथि में मनाया गया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम के तत्वावधान में पंडरिया में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती माननीय नर्मदा प्रसाद राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ के मुख्य अतिथि में मनाया गया साथ ही विशिष्ट अतिथि आनंद साहू जी प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कौशल जी पूर्व एफ सी आई अधिकारी डॉ जयप्रकाश जी जिला प्रभारी मिथुन पात्र जी विधानसभा अध्यक्ष पंडरिया राजेंद्र जांगड़े जी पूर्व जिला अध्यक्ष कबीरधाम आदि के उपस्थिति में
ऐसा चाहू राज में जहां मिले सबन को अन्न – छोट बड़ सब सम बसे रविदास रहे प्रश्न
ऐसी महान संदेश देने वाले संत रविदास जी की जन्म जयंती मनाया गया तथा उनके विचारों को जीवन में उतारने से बहुजन मूलनिवासी समाज का सम्मान स्वाभिमान बढ़ेगा
तथा दूनियां को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले गुरु रविदास जी ने *मन चंगा तो कठौती में गंगा*
पराधीनता पाप है जान लेहू रे मीत- रविदास दास पराधीन शो कौन करे हैं प्रीत
यानी पराधीनता से मुक्त होने की बात कहे थे तथा गुरु जी के विचार के अनुसार सुख का परिभाषा दिए थे एक सुख स्वराज माही दूसर मरघट गांव- मनुष्य को इस जग में शूक्कर है दो ठाव
आदि महान संदेश देने का कार्य किया ऐसे संत के विचारों को जीवन में उतार कर हमें तरक्की उन्नति करना चाहिए जो बहन कुमारी मायावती जी ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में चार चार बार बनाई तो महान संत रविदास जी के नाम से जिले बनाएं शिक्षण संस्थान बनाएं तथा तमाम मानवतावादी सभी को गुरु एवं महापुरुषों की सम्मान बढ़ाने का कार्य किया।