कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
गुरुकुल स्कूल कवर्धा में एक नन्हीं सी बालिका के साथ में अनाचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम के तत्वावधान में मा आनन्द साहू जी प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
गुरुकुल स्कूल कवर्धा में एक नन्हीं सी बालिका के साथ में अनाचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम के तत्वावधान में मा आनन्द साहू जी प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।साथ में जिला प्रभारी डॉ जय प्रकाश जी बसपा कबीरधाम सैक्टर महासचिव हरेराम लांझेकर कानूनी सलाहकार एडवोकेट योगेंद्र जी ऐडवोकेट बीरबल चतुर्वेदी जी आदि उपस्थित रहे। तथा प्रशासन से यह मांग किया गया।
दोषी को फांसी दो , स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही हो।पीड़िता को मुआवजा दे।
सभी सेंसिटिव स्कूल की जांच हो बच्चियों की काउंसिलिंग हो।आदि।